खाटू के कण कण में रहता,
श्याम धनी मेरा प्यारा है,
सारी दुनिया कहती उसको,
हारे का ये सहारा है।।
कोई केहता खाटू वाला,
कोई केहता शीश का दानी,
ये अहिलावती का प्यारा,
ये पांडव कुल अवतारी,
सांचे मन से जो भी इनका हो,
सांचे मन से जो भी इनका,
श्याम नाम गुण गाता है,
सारी दुनिया कहती उसको,
हारे का ये सहारा है।।
दरबार अनोखा है,
सरकार अनोखी है,
मेरे खाटू वाले की तो,
हर बात अनोखी है,
मोरछड़ी लेहरा कर बाबा हो,
मोड़छड़ी लहरा कर बाबा,
सबके कष्ट मिटाता है,
सारी दुनिया कहती उसको,
हारे का ये सहारा है।।
ये तीन बाण के धारी,
करे लीले की असवारी,
राहुल का काम बनावे,
ये सबका पालन हारी,
जो भी इनके दर पर आता हो,
जो भी इनके दर पर आता,
झोली भर ले जाता है,
सारी दुनिया कहती उसको,
हारे का ये सहारा है।।
खाटू के कण कण में रहता,
श्याम धनी मेरा प्यारा है,
सारी दुनिया कहती उसको,
हारे का ये सहारा है।।
Singer – Rahul Prajapati
9038785737








