मैया मेरी जगजननी भवानी,
महादेव की पटरानी,
आदिशक्ति दुर्गा भवानी,
महादेंव की पटरानी,
माँ दुर्गा काली कल्याणी,
महादेंव की पटरानी।।
मेहर में मां शारदा भवानी,
कटरा में मां वैष्णो रानी,
भक्तों का भंडार है भरती,
राजस्थान में जिंण भवानी,
महादेंव की पटरानी।।
उज्जैन में हरसिद्धि मैया,
बनके बिजासन इंदौर आई,
दुनिया इनका नाम सुमरती,
पावा गढ़ में बैठी भवानी,
महादेंव की पटरानी।।
नासिक में सप्तशृंगी माई,
कलकत्ता में कालका माई,
दुष्टों का संघार है करती,
माँ कामाख्या है महादानी,
महादेंव की पटरानी।।
चामुंडा तुलजा देवास वाली,
बगलामुखी नलखेड़ा वाली,
मंत्री पर किरपा है करती,
कुलदेवी सच्चाय भवानी,
महादेंव की पटरानी।।
मैया मेरी जगजननी भवानी,
महादेव की पटरानी,
आदिशक्ति दुर्गा भवानी,
महादेंव की पटरानी,
माँ दुर्गा काली कल्याणी,
महादेंव की पटरानी।।
गायक एवं लेखक – द्वारका मंत्री।
देवास म.प्र. 9425047895