जग से निराली है मेरी माॅं सबसे प्यारी है लिरिक्स

जग से निराली है मेरी माॅं,
सबसे प्यारी है,
मेरी माॅं मगरोला वाली,
तेरी महिमा न्यारी है,
मेरी मैया झण्डे वाली,
तेरी महिमा न्यारी है।।

तर्ज – दीवाना बना दिया हमें।



अखण्ड ज्योत जलती है निशदिन,

माॅं तेरे दरबार,
पल में संकट हर लेती जो,
आता तेरे द्वार,
भगतो की बिगड़ी किस्मत तुने,
पल में संवारी है,
मेरी मैया झण्डे वाली,
तेरी महिमा न्यारी है।।



प्राचीन समय से लगा हुआ है,

मां का प्यारा धाम,
तेरी छत्र छाया में रहता है,
मगरोला धाम,
तेरी कृपा से आनन्द करती है,
ये नगरी सारी है,
मेरी मैया झण्डे वाली,
तेरी महिमा न्यारी है।।



नवरात्रि में मां का प्यारा,

सजता है दरबार,
‘अलकनंदा’ शरण में आई,
विनती करो स्वीकार,
तेरी चोखट मैया मुझको सारे,
जग से प्यारी है,
मेरी मैया झण्डे वाली,
तेरी महिमा न्यारी है।।



जग से निराली है मेरी माॅं,

सबसे प्यारी है,
मेरी माॅं मगरोला वाली,
तेरी महिमा न्यारी है,
मेरी मैया झण्डे वाली,
तेरी महिमा न्यारी है।।

Singer – Alaknanda Didi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बोलो जय जयकारे माँ के बोलो जय जयकारे भजन लिरिक्स

बोलो जय जयकारे माँ के बोलो जय जयकारे भजन लिरिक्स

ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी रुप अनेकों धारे, चरण चाकरी कर लो भैया, हो जाए वारे न्यारे, बोलो जय जयकारे, माँ के बोलो जय जयकारे।। तर्ज – कान में झुमका चाल…

लाल चोला चुनर है सितारों जड़ी माता भजन लिरिक्स

लाल चोला चुनर है सितारों जड़ी माता भजन लिरिक्स

लाल चोला चुनर, है सितारों जड़ी, मंदिर में बैठी माँ, लागे प्यारी बड़ी, मंदिर में बैठी माँ, लागे प्यारी बड़ी।। तर्ज – एक तू जो मिला। तेरी चाकरी वीर हनुमत…

आ जाओ माँ जगदम्बे तेरे भगत खड़े तेरे द्वार लिरिक्स

आ जाओ माँ जगदम्बे तेरे भगत खड़े तेरे द्वार लिरिक्स

आ जाओ माँ जगदम्बे, तेरे भगत खड़े तेरे द्वार, पुकारें तुमको बारम्बार, आ जाओ मां जगदम्बे।। तर्ज – आजा रे परदेसी। तुम मैया हम बालक तेरे, कष्ट हरो सब मैया…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे