नाम रटे जो श्री राधा भजन लिरिक्स

जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा,
मिल जाए मोहन,
और वृन्दावन,
भक्ति बढ़ाए अगाधा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा।bd।



श्री राधा नाम सहाई सदा,

रहे अंग संग तेरे कन्हाई सदा,
मन हो के मगन,
तू लगा ले लगन,
तेरे साधन हो जाए साधा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा।bd।



श्री राधा नाम की महिना,

तीनों लोको में फैली गरिमा,
कण कण जन जन,
पशु पक्षी गण,
तीनों लोको ने तुझको अराधा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा।bd।



श्री राधा राधा जो भी रटे,

वा के पाप ताप संताप कटे,
ना रहे लटकन,
मिटती भटकन,
जिसने चित चरणों में बांधा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा।bd।



जो राधा नाम का पागल बना,

श्यामाजू के चरणों की पायल बना,
रहकर दासी,
बने ब्रजवासी,
‘गोपाली’ का है ये वादा,
Bhajan Diary Lyrics,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा।bd।



जन्मो की कट बाधा,

नाम रटे जो श्री राधा,
मिल जाए मोहन,
और वृन्दावन,
भक्ति बढ़ाए अगाधा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा।bd।

Singer – Shri Dhanvantari Das Ji Maharaj


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ये फागुन रुत है सुहानी चली आ राधा रानी भजन लिरिक्स

ये फागुन रुत है सुहानी चली आ राधा रानी भजन लिरिक्स

ये फागुन रुत है सुहानी, चली आ राधा रानी, खेलेंगे होली हम साथ में, रंगों से रंगीन देखो, सारे नजारे हैं, देखो कितने खूबसूरत, कितने प्यारे है, नीले पीले लाल…

जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे अई जइयो भजन लिरिक्स

जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे अई जइयो भजन लिरिक्स

जमुना किनारे मेरो गाँव, साँवरे अई जइयो।। जो कान्हा मेरो गाँव ना जाने, गाँव ना जाने, मेरो गाँव ना जाने, बरसानो मेरो गाँव, साँवरे अई जइयो, जमुना किनारे मेरो गाँव,…

राधा नाम की लगाई फुलवारी चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

राधा नाम की लगाई फुलवारी चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

राधा नाम की लगाई फुलवारी, के पत्ता पत्ता श्याम बोलता, के पत्ता पत्ता श्याम बोलता, के पत्ता पत्ता श्याम बोलता, राधा नाम की लगायी फुलवारी, के पत्ता पत्ता श्याम बोलता।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे