जिंदगी और जिंदगी की,
हर तमन्ना आप है,
सच तो ये है श्याम बाबा,
मेरी दुनिया आप है,
जिन्दगी और जिन्दगी की,
हर तमन्ना आप है।।
तर्ज – दिल ने दिल भरकर ना देखि।
आप ही बंधू सखा हो,
आप ही मेरी मात है,
मेरी काशी आप बाबा,
वृन्दावन भी आप है,
सच तो ये है श्याम बाबा,
मेरी दुनिया आप है,
जिन्दगी और जिन्दगी की,
हर तमन्ना आप है।।
बंदा परवर आप की,
बन्दानवाजी के निशान,
जिसका कोई भी नही,
उसका सहारा आप है,
सच तो ये है श्याम बाबा,
मेरी दुनिया आप है,
जिन्दगी और जिन्दगी की,
हर तमन्ना आप है।।
सेकड़ो ने सौ सौ बार,
आजमाया हजूर को,
मौत को भी टालने,
वाले मसीहा आप है,
सच तो ये है श्याम बाबा,
मेरी दुनिया आप है,
जिन्दगी और जिन्दगी की,
हर तमन्ना आप है।।
किस्मते दुनियाँ संवर,
जाती है जिनके नाम से,
काबिले तारीफ़ मेरे,
खाटू वाले आप है,
सच तो ये है श्याम बाबा,
मेरी दुनिया आप है,
जिन्दगी और जिन्दगी की,
हर तमन्ना आप है।।
जिंदगी और जिंदगी की,
हर तमन्ना आप है,
सच तो ये है श्याम बाबा,
मेरी दुनिया आप है,
जिन्दगी और जिन्दगी की,
हर तमन्ना आप है।।
Singer – O. P. Verma








SUNDER AMRIT VARSHA HINDU SAMAJ AAPKA ABHARI RAHEGA