मेरा कस के पकड़ लो हाथ छुड़ाऊं तो छुड़ाया नही जाए लिरिक्स

मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुड़ाऊं तो छुड़ाया नही जाए।।



जब तक ये जीवन मेरा,

श्याम ना बदले,
बदलने से पहले मेरे,
तन से प्राण निकले,
मेरे सर पर रख दो हाथ,
हटाऊं तू हटाया नही जाए,
मेरा कस के पकड लो हाथ,
छुड़ाऊं तो छुड़ाया नही जाए।।



समय ना निकालूँ जो मैं,

तेरी बंदगी का,
आखिर दिन हो कान्हा,
मेरी ज़िन्दगी का,
मेरे दिल पर लिख तेरा नाम,
मिटाऊं तो मिटाया नही जाए,
मेरा कस के पकड लो हाथ,
छुड़ाऊं तो छुड़ाया नही जाए।।



तमन्ना है मिलने की,

मिलने के बाद भी,
साथ रहना चाहता हूँ,
मरने के बाद भी,
ये दिल किसी और के साथ,
लगाऊं तो लगाया नहीं जाए,
मेरा कस के पकड लो हाथ,
छुड़ाऊं तो छुड़ाया नही जाए।।



तूने हर कदम पे मेरा,

साथ दिया है,
साथ दिया है मेरा,
नाम किया है,
तूने इतना दिया मुझको,
चुकाऊं तो चुकाया नही जाए,
मेरा कस के पकड लो हाथ,
छुड़ाऊं तो छुड़ाया नही जाए।।



मेरा कस के पकड़ लो हाथ,

छुड़ाऊं तो छुड़ाया नही जाए।।

Singer – Upasana Mehta


पिछला लेखधीरे धीरे हाँको थारा रथड़ा ने भजन लिरिक्स
अगला लेखसांवरा बागो बणायो थारो चाव से भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें