श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं आरती लिरिक्स

श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं,
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊँ।।

ये भी देखे – श्री भागवत भगवान की है आरती।



मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे,

न्यारी बंसी मेरो मन मोहे,
देख छवि को मै बलिहारी जाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।।



चरणों से निकली गंगा प्यारी,

जिसने सारी दुनिया तारी,
उन चरणों के मै दर्शन पाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।।



दास अनाथ के नाथ आप हो,

दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो,
हरी चरणों में मै शीश झुकाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।।



श्री हरीदास के प्यारे तुम हो,

मेरे मोहन जीवन धन हो,
देख युगल छवि बलि बलि जाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।।



श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं,

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं,
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊँ।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बाबा श्याम मेरे काम आपने सवारे है भजन लिरिक्स

बाबा श्याम मेरे काम आपने सवारे है भजन लिरिक्स

बाबा श्याम मेरे काम, आपने सवारे है, मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है।। तर्ज – दीनानाथ मेरी बात। मैंने ली थी ओट बाबा, तेरे चरणन की, खूब रखी…

जिस हाल में रखोगे उस हाल में रह लेंगे भजन लिरिक्स

जिस हाल में रखोगे उस हाल में रह लेंगे भजन लिरिक्स

जिस हाल में रखोगे, उस हाल में रह लेंगे, चाहे खुशियाँ मिले या गम, हस हस के सह लेंगे, जिस हाल मे रखोगे, उस हाल में रह लेंगे।। बड़ी मुद्द्त…

है तमन्ना ये ही ज़िन्दगी में मेरी भजन लिरिक्स

है तमन्ना ये ही ज़िन्दगी में मेरी भजन लिरिक्स

है तमन्ना ये ही ज़िन्दगी में मेरी, तेरे दरबार आता और जाता रहूं, गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु, गा के भजनो से तुझको रिझाता रहूं, है तमन्ना यही।। तर्ज…

कन्हैया कन्हैया तेरे दर आये हैं भजन लिरिक्स

कन्हैया कन्हैया तेरे दर आये हैं भजन लिरिक्स

कन्हैया कन्हैया तेरे दर आये हैं, दर पे तेरे झोली फैलाये हैं।। गोकुल में यशुदा का प्यारा बना, अवध में तूँ दशरथ दुलारा बना, वेद ग्रन्थों ने प्रभु तेरे गुण…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे