अपना मुझे बनाया,
ये आपकी कृपा है,
जीवन मेरा सजाया,
जीवन मेरा सजाया,
ये आपकी कृपा है।bd।
तर्ज – वो दिल कहाँ से लाऊँ।
कभी भूला कभी भटका,
गिरकर हूं जब भी हारा,
चरणों में जो बिठाया,
चरणों में जो बिठाया,
ये आपकी कृपा हैं,
अपना मुझे बनाया,
ये आपकी कृपा हैं।bd।
जीवन की राह में मैं,
जब पड़ा अकेला,
मेरा साथ देने आया,
मेरा साथ देने आया,
ये आपकी कृपा हैं,
अपना मुझे बनाया,
ये आपकी कृपा हैं।bd।
दुख दूर कर के सारे,
दामन में खुशियां भर दी,
बिन मांगे दे रहा है,
बिन मांगे दे रहा है,
ये आपकी कृपा हैं,
अपना मुझे बनाया,
ये आपकी कृपा हैं।bd।
सब पूछते है मुझको,
तेरा श्याम से क्या नाता,
तुम जैसा साथी पाया,
तुम जैसा साथी पाया,
ये आपकी कृपा हैं,
अपना मुझे बनाया,
ये आपकी कृपा हैं।bd।
भूलूं मैं कैसे बाबा,
तेरी ये मेहरबानी,
पल पल मुझे निभाया,
पल पल मुझे निभाया,
ये आपकी कृपा हैं,
अपना मुझे बनाया,
ये आपकी कृपा हैं।bd।
यूं ही लुटाते रहना,
अपनी कृपा की दौलत,
जो भी है मैंने पाया,
जो भी है मैंने पाया,
ये आपकी कृपा हैं,
अपना मुझे बनाया,
ये आपकी कृपा हैं।bd।
चलना हमेशा बाबा,
यूं ही साथ साथ मेरे,
गुण गाए तेरा ‘दीपक’,
गुण गाए तेरा ‘दीपक’,
ये आपकी कृपा हैं,
अपना मुझे बनाया,
ये आपकी कृपा हैं।bd।
अपना मुझे बनाया,
ये आपकी कृपा है,
जीवन मेरा सजाया,
जीवन मेरा सजाया,
ये आपकी कृपा है।bd।
Singer – Rajni Ji Rajasthani
Lyrics – Kunwar Deepak Singh