विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की,
आया सुनाने दास्ताँ,
बिगड़े नसीब की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की।bd।
दुनिया से हार के प्रभु,
तेरे दर पे आ गया हूँ,
बीती है जो भी दिल पे,
तुमको सुनाना रहा हूँ,
चर्चा सुनी बड़ी प्रभु,
तेरे दरबार की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की।bd।
आंसू बहाए है बहुत,
झूठे जहाँ के आगे,
शायद कदर मिले इन्हे,
तेरे चरणों में बहा के,
रख लो ना लाज सांवरे,
मुझ बदनसीब की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की।bd।
तू है दयालु कर दया,
अब अपने दास पर,
क्यों चुप है तू भी सांवरे,
ये मेरे हाल पर,
मुझ पे नज़र तू डाल दे,
अपने ही प्यार की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की।bd।
मिल जाए तुमसे भीख तो,
अहसान होगा बाबा,
मेरी जुबां पे हर घडी,
तेरा नाम होगा बाबा,
बाजी;बदल दो ‘राज’ के,
बिगड़े नसीब की,
Bhajan Diary Lyrics,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की।bd।
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की,
आया सुनाने दास्ताँ,
बिगड़े नसीब की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की।bd।
Singer – Sarwan Raj









अति सुंदर भजन आपके द्वारा आया इसी तरह के मनमोहक भजन आपके द्वारा आते रहे सुनकर मन प्रसन्न हो गया आपको बहुत-बहुत साधुवाद बहुत-बहुत धन्यवाद जय श्री कृष्णा राधे राधे