उड़े जब जब बाला मेरे भजन लिरिक्स

उड़े जब जब बाला मेरे,
ओ राम जी के काज करते,
ओ राम जी के काज करते,
मेरे बाला रे।।

तर्ज – उड़े जब जब जुल्फें।



तू तो संकट मोचन बाला,

तू तो संकट मोचन बाला हो sss,
तू तो संकट मोचन बाला,
मेरे भी दुखः दूर करदे,
मेरे भी दुख दूर कर दे,
मेरे बाला रे।।



तू तो राम दीवाना मेरे बाला,

तू तो राम का दीवाना मेरे बाला हो sss,
तू तो राम का दीवाना बाला,
मुझे भी मगन कर दे,
मुझे भी मगन कर दे,
मेरे बाला रे।।



उड़े जब जब बाला मेरे,

ओ राम जी के काज करते,
ओ राम जी के काज करते,
मेरे बाला रे।।

गायक – शीतलगिरी गोस्वामी।
बदलपुर 9753632777


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

थे तो चोलो पहरो म्हारा बालाजी भजन लिरिक्स

थे तो चोलो पहरो म्हारा बालाजी भजन लिरिक्स

थे तो चोलो पहरो म्हारा बालाजी, मैं थारो चोलो ल्याया जी, यो चोलो थारो ऐसो बण्यो है, भगता के मन भायो जी, थे तो चोलों पहरो म्हारा बालाजी, मैं थारो…

है राम का आज्ञाकारी है शंकर का अवतारी भजन लिरिक्स

है राम का आज्ञाकारी है शंकर का अवतारी भजन लिरिक्स

है राम का आज्ञाकारी, है शंकर का अवतारी, म्हारे सिर पे हाथ फिराओ, मैं शरण पड्या हाँ थारी, म्हाने पल पल पल पल, थारी याद सतावे है, हे वीर बलि…

बड़े बलशाली है बाबा बजरंग बली भजन लिरिक्स

बड़े बलशाली है बाबा बजरंग बली भजन लिरिक्स

जड़ से पहाड़ों को, डाले उखाड़, थर्राते त्रिभुवन, जब मारे दहाड़, बड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली, इनकी महिमा निराली है, बाबा बजरंगी बली।। तर्ज – आने से उसके। भूत…

सालासर में जिसका आना जाना हो गया भजन लिरिक्स

सालासर में जिसका आना जाना हो गया भजन लिरिक्स

सालासर में जिसका, आना जाना हो गया, वो ही मेरी बाबा का, दीवाना हो गया, वो ही मेरी बाबा का, दीवाना हो गया।। तर्ज – एक परदेसी मेरा दिल। जा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे