ऐसा है सेवक श्री राम का हनुमानजी भजन लिरिक्स

ऐसा है सेवक श्री राम का हनुमानजी भजन लिरिक्स

सेवा में गुजरे,
वक्त हनुमान का,
ऐसा है सेवक श्री राम का,
श्री राम का,
ऐसा हैं सेवक श्री राम का।।

तर्ज – साजन तुमसे प्यार की।



राम पे जब विपदा आई,

हर मुश्किल आसान किया,
हर्षित होकर रघुराई,
हनुमत को सम्मान दिया,
हनुमत को सम्मान दिया,
भाई तू तो निकला,
है बड़े काम का,
ऐसा हैं सेवक श्री राम का,
श्री राम का,
ऐसा हैं सेवक श्री राम का।।



राम नाम की ओढ़ चुनर,

बनके राम का मतवाला,
पाँव में बांधे ये घुंघरू,
मस्ती में नाचे बाला,
मस्ती में नाचे बाला,
बनके दीवाना,
ये तो राम नाम का,
ऐसा हैं सेवक श्री राम का,
श्री राम का,
ऐसा हैं सेवक श्री राम का।।



चरणों में ये रहते सदा,

सिंहासन पे राम सिया,
‘कुंदन’ सब कुछ हनुमत ने,
प्रभु राम पे वार दिया,
प्रभु राम पे वार दिया,
रखता ना ध्यान देखो,
अपने आराम का,
Bhajan Diary Lyrics,
ऐसा हैं सेवक श्री राम का,
श्री राम का,
ऐसा हैं सेवक श्री राम का।।



सेवा में गुजरे,

वक्त हनुमान का,
ऐसा है सेवक श्री राम का,
श्री राम का,
ऐसा हैं सेवक श्री राम का।।

Singer – Pratosh Sharma ( Fakira )


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे