मेरे भोले शंकर कैसे रिझाऊँ तुम्हे भजन लिरिक्स

मेरे भोले शंकर कैसे रिझाऊँ तुम्हे भजन लिरिक्स
फिल्मी तर्ज भजनशिवजी भजन

मेरे भोले शंकर कैसे रिझाऊँ तुम्हे,
तू दिखने में तो साधु है,
तू दिखने तो साधु है,
पर सबसे निराला है तू,
मेरे भोले शंकर कैसे रिझाऊं तुम्हे।।

तर्ज – दिल का आलम।



मैं तेरे सामने बैठा हूँ मगर,

तेरी सूरत नजर न आई है,
मैं तुम्हारा ही अपना हूँ मगर,
तुझे मुझ पर दया न आई है,
तुझे मुझ पर दया न आई है,
मेरे भोले शंकर कैसे रिझाऊं तुम्हे।।



तू मेरे सामने आ जाये अगर,

तेरा जी भर के मैं दीदार करू,
आके फूलों और कलियों से मैं,
तेरा जी भर के मैं श्रंगार करू,
तेरा जी भर के मैं श्रंगार करू,
मेरे भोले शंकर कैसे रिझाऊं तुम्हे।।



मेरे भोले शंकर कैसे रिझाऊँ तुम्हे,

तू दिखने में तो साधु है,
तू दिखने तो साधु है,
पर सबसे निराला है तू,
मेरे भोले शंकर कैसे रिझाऊं तुम्हे।।

प्रेषक – प्रीतम यादव।
8120823027


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे