तूने मुझे बुलाया खाटू वाले भजन लिरिक्स

तूने मुझे बुलाया खाटू वाले भजन लिरिक्स

तूने मुझे बुलाया खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
तुने मुझें बुलाया खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले।।

तर्ज – तूने मुझे बुलाया शेरावालिये।



हारे का बाबा तू हैं सहारा,

जब भी हारा मैं तुझको पुकारा,
तुने मुझको दे के सहारा,
मेरा जीवन ये सुधारा खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
तुने मुझें बुलाया खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले।।



तू है बाबा तीन बाण धारी,

तेरे बाणो की महिमा है न्यारी,
वरदान ऐसा शिव से मिला है,
इनका वार ना जाये खाली खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
तुने मुझें बुलाया खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले।।



शीश का दानी बाबा तू है दयालु,

सब पे कृपा करता तू है कृपालु,
मुझ पे भी तू किरपा कर दे,
दे दे दर्शन मुझको बाबा खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
तुने मुझें बुलाया खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले।।



तू है दाता मैं हूँ भिखारी,

तेरे दर का मैं हूँ पुजारी,
तुने मुझको खाटू बुलाया,
अपने गले लगाया खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
तुने मुझें बुलाया खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले।।



तूने मुझे बुलाया खाटू वाले,

मैं आया मैं आया खाटू वाले,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे,
तुने मुझें बुलाया खाटू वाले,
मैं आया मैं आया खाटू वाले।।

By – Priyanjay Ke Shyam Bhajan


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे