तूने जो कमाया है वो दूसरा ही खाएगा भजन लिरिक्स

तूने जो कमाया है वो दूसरा ही खाएगा भजन लिरिक्स

तूने जो कमाया है,
वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।

तर्ज – जिंदगी की राहों में रंजोग़म।



जब तलक ये सांसे है,

तब तलक ये रिश्ते है,
जब तलक ये सांसे है,
तब तलक ये रिश्ते है,
साँस रुक जाएगी,
रिश्ता छूट जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।



तूने सबके जख्मो पर,

रखा हर समय मरहम,
तूने सबके जख्मो पर,
रखा हर समय मरहम,
बाद मरने के तुझको,
कोई रख ना पाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।



तूने जो कमाया है,

वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे