तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा गुरुदेव भजन लिरिक्स

तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा गुरुदेव भजन लिरिक्स
गुरुदेव भजन

तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
सभी की किस्मत चमक रही है,
तुम्हारि करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।

तर्ज – तुम्हारी नजरों।



तुम्हारे चरणों की धूल पा के,

भाग्य हमारे है यूँ ही जागे,
उसी की महिमा के गीत गाकर,
हमारी बगिया महक रही है,
तुम्हारि करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।



हमारी रग रग में तुम बसे हो,

तुम्हारे दर्शन की हमको चाहत,
हे राम मेरे हे मेरे गुरुवर,
दरश को आँखे तरस रही है,
तुम्हारि करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।



तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,

सभी जनों पे बरस रही है,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
सभी की किस्मत चमक रही है,
तुम्हारि करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।

Singer – Pt. Pawan Tiwari


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे