तू खाटू वाला है जग रखवाला है भजन लिरिक्स

तू खाटू वाला है,
तू लीले वाला है,
जग रखवाला है,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।।

तर्ज – तू कितनी अच्छी है।



दुखण लागी है,

बाबा मेरी अखियां,
ग्यारस में ये जागी है,
सारी सारी रतियाँ,
क्यों ना आया तू,
धीर बंधाया तू,
कष्ट मिटाया तू,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।।



कौन सुनेगा,

किसको सुनाऊँ,
किसके दर पर जाकर,
अपने दिल का हाल बताऊँ,
दुःख का मारा हूँ,
जग से हारा हूँ,
सबका सताया हूँ,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।।



आँखें खुली तो,

बाबा खड़ा था,
हाथ में उनके,
मोरछड़ी और,
गोद में मैं सोया था,
आया आया वो,
धीर बंधाया वो,
गले से लगाया वो,
मेरा श्याम मेरा श्याम,
मेरा श्याम बाबा श्याम।।



तू खाटू वाला है,

तू लीले वाला है,
जग रखवाला है,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।।

Singer & Writer – Kapish Agarwal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

क्यों भूल गए श्यामा मुझे पागल समझ कर भूल गए लिरिक्स

क्यों भूल गए श्यामा मुझे पागल समझ कर भूल गए लिरिक्स

क्यों भूल गए श्यामा, मुझे पागल समझ कर भूल गए, पागल समझ कर भूल गए, श्याम पागल समझ कर भूल गए, क्यूँ भूल गए श्यामा, मुझे पागल समझ कर भूल…

जब जब हम पर विपदा आई कौन बना रखवाला लिरिक्स

जब जब हम पर विपदा आई कौन बना रखवाला लिरिक्स

जब जब हम पर विपदा आई, कौन बना रखवाला, मेरा खाटूवाला श्याम, मेरा खाटूवाला।। तर्ज – राम पे जब जब विपदा आई। हर मुश्किल की घड़ियों में, देता है ये…

सांवरे तुमको आना पड़ेगा भजन लिरिक्स

सांवरे तुमको आना पड़ेगा भजन लिरिक्स

जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं, सांवरे तुमको आना पड़ेगा, है कसम तुमको हरपल में हाँ, साथ मेरा निभाना पड़ेगा, जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं, साँवरे तुमको आना पड़ेगा।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे