तू है मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे भजन लिरिक्स

तू है मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनचित्र विचित्र भजनफिल्मी तर्ज भजन

तू है मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे,
तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे,
तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे।
मिल गई हर खुशी,
मिट गए सारे गम,
बात बिगड़ी बनाई मेरी सांवरे,
तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे।।

तर्ज – मेरे रश्के क़मर।



दो जहां का तू मालिक,

दयावान है,
अपने भक्तो पे तू तो,
मेहरबान है,
तू ही साहिल,
तू कश्ती मेरी सांवरे,
तू ही साहिल,
तू कश्ती मेरी सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे,
तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे।।



तुझसे मिलने की चाहत,

इस दिल में लगी,
प्यास दर्शन की मेरे,
इस मन में जगी,
तुझसे मिलने की चाहत,
इस दिल में लगी,
प्यास दर्शन की मेरे,
इस मन में जगी,
मान लो अब तो अरजी,
मेरी सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे,
तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे।।



तू है मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे,

तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे,
तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे।
मिल गई हर खुशी,
मिट गए सारे गम,
बात बिगड़ी बनाई मेरी सांवरे,
तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे।।

गायक – श्री चित्र विचित्र जी महाराज,
प्रेषक – शेखर चौधरी,
मो – 9074110618


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे