थारी मोरछड़ी सरकार सर पे फिरा दियो एक बार लिरिक्स

थारी मोरछड़ी सरकार,
सर पे फिरा दियो एक बार,
म्हारा खाटू रा सरदार,
बिगड़ी यूँ बन जावेगी म्हारी भी,
बिगड़ी यूँ बन जावेगी म्हारी भी।bd।

तर्ज – कईया बैठ्या हो चुपचाप।



ई को कितनो करिश्मो यूँ जाणु हूँ,

थे ही सिर पे फिराओगा मानु हूँ,
जईया भगत करे सत्कार,
आओ लीले रा असवार,
म्हारा खाटू रा सरदार,
बिगड़ी यूँ बन जावेगी म्हारी भी,
बिगड़ी यूँ बन जावेगी म्हारी भी।bd।



खोल्या ताला था श्याम बहादुर जी,

थाने पट खोल्या भगता के खातिर जी,
जद भी करया भगत मनुहार,
थे करता हो बेड़ा पार,
म्हारा खाटू रा सरदार,
बिगड़ी यूँ बन जावेगी म्हारी भी,
बिगड़ी यूँ बन जावेगी म्हारी भी।bd।



म्हारी मनड़े री सारी जानो बात जी,

देरी कईयाँ हो करसि दीनानाथ जी,
कहे ‘स्नेह’ मेरे सरकार,
थे ही म्हारा पालनहार,
Bhajan Diary Lyrics,
म्हारा खाटू रा सरदार,
बिगड़ी यूँ बन जावेगी म्हारी भी,
बिगड़ी यूँ बन जावेगी म्हारी भी।bd।



थारी मोरछड़ी सरकार,

सर पे फिरा दियो एक बार,
म्हारा खाटू रा सरदार,
बिगड़ी यूँ बन जावेगी म्हारी भी,
बिगड़ी यूँ बन जावेगी म्हारी भी।bd।

Singer – Sakshi Sahani


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मुझे जीने का शौक नहीं जीता हूँ खाटू आने को भजन लिरिक्स

मुझे जीने का शौक नहीं जीता हूँ खाटू आने को भजन लिरिक्स

मुझे जीने का शौक नहीं, जीता हूँ खाटू आने को, हाल दिल का सुनाने को, हाल दिल का सुनाने को, तुझे अपना बनाने को, मुझे जीने का शौक नही, जीता…

रोका अश्को को मैंने बड़ा सांवरे ये निकल ही गए देखते देखते

रोका अश्को को मैंने बड़ा सांवरे ये निकल ही गए देखते देखते

रोका अश्को को मैंने बड़ा सांवरे, ये निकल ही गए देखते देखते। तर्ज – देखते देखते। श्लोक – हाथ जोड़ विनती करूँ, सुणियों चित्त लगाए, दास आ गया शरण में,…

मोहे भा गया बंशीवाला बन गयी जोगनिया भजन लिरिक्स

मोहे भा गया बंशीवाला बन गयी जोगनिया भजन लिरिक्स

मोहे भा गया बंशीवाला, बन गयी जोगनिया । श्लोक – कागा सब तन खाइए, मेरो चुन चुन खाइए मास, दो नैना मत खाइए, जामे हरी मिलन दी आस।। तर्ज – मुझे…

शीश के दानी श्याम साँवरिया का जो लेता नाम भजन लिरिक्स

शीश के दानी श्याम साँवरिया का जो लेता नाम भजन लिरिक्स

शीश के दानी श्याम साँवरिया, का जो लेता नाम, चिंताए हर के बाबा, कष्टों का करते है निदान, आए जो भी खाटू मंदिर, हाथ में लेके निशान, चिंताए हर के…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे