थक गया हूँ चलते चलते अब तो राह दिखा जाओ भजन लिरिक्स

थक गया हूँ चलते चलते अब तो राह दिखा जाओ भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

थक गया हूँ चलते चलते,
अब तो राह दिखा जाओ,
छूट गए है सारे सहारे,
अब तो थामने आ जाओ,
थक गया हूं चलते चलते,
अब तो राह दिखा जाओ।।

तर्ज – कसमे वादें प्यार वफा।



जिन पर मुझको गर्व था बाबा,

ये ना मुझको छोड़ेंगे,
सोचा ना था सबसे पहले,
वो ही नाता तोड़ेंगे,
तुमको ही अब अपना माना,
अपनापन दिखला जाओ,
थक गया हूं चलते चलते,
अब तो राह दिखा जाओ।।



कहती है ये दुनिया मैंने,

ऊंची मंज़िल पाई है,
उनको मैं कैसे समझाऊं,
कितनी ठोकर खाई है,
थाम लो मेरा हाथ ये बाबा,
मंज़िल तक पहुंचा जाओ,
थक गया हूं चलते चलते,
अब तो राह दिखा जाओ।।



मजबूरी में भक्ति मेरी,

नाटक जग को लगती है,
लाचारी में रोते रोते,
मेरी रातें कटती है,
है भगत ‘आकाश’ तुम्हारा,
दुनिया को बतला जाओ,
Bhajan Diary Lyrics,
थक गया हूं चलते चलते,
अब तो राह दिखा जाओ।।



थक गया हूँ चलते चलते,

अब तो राह दिखा जाओ,
छूट गए है सारे सहारे,
अब तो थामने आ जाओ,
थक गया हूं चलते चलते,
अब तो राह दिखा जाओ।।

Singer – Akash Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे