तेरी पनाह में आया मुझे पनाह तो दे भजन लिरिक्स

तेरी पनाह में आया,
मुझे पनाह तो दे,
हे साईं अपनी करम वाली,
एक निगाह तो दे,
तेरी पनाह मे आया,
मुझे पनाह तो दे।।



ना कोई आस ना उम्मीद है,

दिल उब गया,
गमो के गहरे भवर में,
मैं बाबा डूब गया,
मैं फिर से जी लूं,
जिंदगी की ऐसीे चाहे तो दे।

तेरी पनाह मे आया,
मुझे पनाह तो दे।।



बिछड़ रही है मुझी से ही,

मेरी परछाई,
तू जान कर भी मेरा हाल,
चुप है 
क्यों साईं,
भटक गया हूँ,
मेरे बाबा नई राह तो दे।

तेरी पनाह मे आया,
मुझे पनाह तो दे।।



ये तेरे साथ जो बांधी है,

डोर टूटे ना,
मेरे लबों से तेरा नाम,
कभी रूठे ना,
ये तेरा मेरा जो रिश्ता है,
तू निभाह तो दे।

तेरी पनाह में आया,
मुझे पनाह तो दे।।



तेरी पनाह में आया,

मुझे पनाह तो दे,
हे साईं अपनी करम वाली,
एक निगाह तो दे,
तेरी पनाह में आया,
मुझे पनाह तो दे।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

झूठी दुनिया से मन को हटाले ध्यान मैया जी के चरणों में लगाले

झूठी दुनिया से मन को हटाले ध्यान मैया जी के चरणों में लगाले

झूठी दुनिया से मन को हटाले, ध्यान मैया जी के चरणों में लगाले, नसीबा तेरा जाग जाएगा, नसीबा तेरा जाग जाएगा।। सच्चा है दरबार यहाँ माँ अम्बे का, मिलता है…

झुले राधा नन्द किशोर सावन का महीना घटायें घनघोर

झुले राधा नन्द किशोर सावन का महीना घटायें घनघोर

झुले राधा नन्द किशोर, तर्ज – सावन का महीना। सावन का महीना घटायें घनघोर, आज कदम्ब की डाली, झुले राधा नन्द किशोर।। प्रेम हिंडोले बैठे, श्याम बिहारी, झूला झुलाये सारी,…

मेरी जो चिंता है करने वाला साईं भजन लिरिक्स

मेरी जो चिंता है करने वाला साईं भजन लिरिक्स

मेरी जो चिंता, है करने वाला, शिरडी में बैठा है वो, साईं शिरडी वाला।। तर्ज – सागर किनारे। भले दूर मुझसे, साईं का घर है, रखता वो मुझ पर, हरदम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे