गजानन पूरण काज करो लख्खा जी भजन लिरिक्स

गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।

श्लोक – मंगल करदे,
अमंगल को,
ख़तम कर दे,
हर दंगल को,,
जहाँ हो स्वागत,
श्री गणपति का,
मंगल बना दे वो,
जंगल को।



गजानन पूरण काज करो,

सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।



विघ्न हरण मंगल के दाता,

प्रथम तुम्हारा सुमिरण,
ध्यान धरे गुणगान करे,
क्या धनवान क्या निर्धन,
गजानन, सर पर हाथ धरो,

सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।



पिता सदाशिव भोले शंकर,

गौरी माँ के दुलारे,
रिद्धि सिद्धि अंग संग सोहे,
शुभ शुभ चरण तुम्हारे,
पधारो, जी भंडार भरो,
गजानन पूरण काज करो,

सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।



पान सुपारी श्रीफल दूर्वा,

मोदक भर भर थाल,
लड्डुवन भर भर थाल,
रखियो अपने भक्तो की,
दीजो सुर और ताल,
जी मेरे अवगुण दोष हरो,

सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।



गजानन पूरण काज करो,

सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जय जय हो श्री गणेशा किरपा करना हमेशा लिरिक्स

जय जय हो श्री गणेशा किरपा करना हमेशा लिरिक्स

जय जय हो श्री गणेशा, किरपा करना हमेशा। दोहा – श्री गणेश पद वंद के, धरऊ गुरु का ध्यान, नारद शारद शेष महेश, बंदऊ श्री भगवान। श्री पति लक्ष्मी पति,…

प्रथम गणराज को सुमिरूँ जो रिद्धि सिद्धि दाता है भजन लिरिक्स

प्रथम गणराज को सुमिरूँ जो रिद्धि सिद्धि दाता है भजन लिरिक्स

जो रिद्धि सिद्धि दाता है, प्रथम गणराज को सुमिरूँ, जो रिद्धि सिद्धि दाता है।। मेरी अरदास सुन देवा, तू मूषक चढ़ के आ जाना, सभा के मध्य आकर के, हमारी…

मेरे घर आयो शुभ दिन आज मंगल करो श्री गजानना लिरिक्स

मेरे घर आयो शुभ दिन आज मंगल करो श्री गजानना लिरिक्स

मेरे घर आयो शुभ दिन आज, मंगल करो श्री गजानना।। आवो देवा करूँ मैं सेवा, मोदक और धरूँ नित मेवा, रिद्धि सिद्धि संग-2, आवो महाराज, मंगल करो श्री गजानना।। शुभ…

अगर विश्व में विश्वकर्मा ना होते भजन लिरिक्स

अगर विश्व में विश्वकर्मा ना होते भजन लिरिक्स

ये मशीने ये पुर्जे, ये फरमा ना होते, अगर विश्व में, विश्वकर्मा ना होते।। देखे – कुशल कारीगरी ही इनकी पहचान है। ये कल कारखाने ये मज़दूर मिले, ये छैनी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे