तेरे नैना बड़े रसीले मोटे मोटे बड़ी कटीले भजन लिरिक्स

तेरे नैना बड़े रसीले मोटे मोटे बड़ी कटीले भजन लिरिक्स

तेरे नैना बड़े रसीले,
मोटे मोटे बड़ी कटीले,
तेनू नजर नही लगजावे,
तेनू नजर नही लगजावे,
मेरे श्याम,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।



सच्चे आशिक को तड़पाना,

ये तो अच्छी बात नहीँ है,
ये भी मैँने माना,
मेरे जैसे और कई हैँ,
सुन मुरली की ये ताने,
निकले प्राण,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।



मैने तेरी प्रीत आके मोहन,

छोड़ी दुनिया सारी,
पहले प्रीत लगाके मोहन,
अब करते होशियारी,
मैं तो गली गली में,
हो गई बदनाम,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।



तेरे नैना बड़े रसीले,

मोटे मोटे बड़ी कटीले,
तेनू नजर नही लगजावे,
तेनू नजर नही लगजावे,
मेरे श्याम,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे