तेरे द्वार पे आया माँ मेरी आज झोलियाँ भर दे भजन लिरिक्स

तेरे द्वार पे आया माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे,
मेरी आज झोलियाँ भर दे,
तेरा ध्यान लगाया माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे,
तेरे द्वार पे आया मा,
मेरी आज झोलियाँ भर दे।।



तेरे खातिर मेने मैया,

जग से नाता तोड़ा,
नाम सुना जब तेरा दयालु,
आया दौड़ा दौड़ा,
मैने जोग जगाया माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे,
तेरे द्वार पे आयां माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे।।



तू चाहे तो पल में कर दे,

मेरे वारे न्यारे,
दिव्य शक्ति से भरे हुए है,
तेरे सब भंडारे,
मेने शीश झुकाया माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे,
तेरे द्वार पे आयां माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे।।



तीन लोक में फेल रहा है,

तेरा नाम भवानी,
वेद पुराण बखान कर रहे,
तेरी आज कहानी,
मेने शीश झुकाया माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे,
तेरे द्वार पे आयां माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे।।



चेतन रूप तुम्हारा मैया,

चेतन तेरी ज्वाला,
ज्योत से ज्योत मिला दे मैया,
हो जाए उजियाला,
‘चेतन’ दास कहाया माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे,
तेरे द्वार पे आयां माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे।।



तेरे द्वार पे आया माँ,

मेरी आज झोलियाँ भर दे,
मेरी आज झोलियाँ भर दे,
तेरा ध्यान लगाया माँ,
मेरी आज झोलियाँ भर दे,
तेरे द्वार पे आया मा,
मेरी आज झोलियाँ भर दे।।


Watch Here

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दादी चरण है ये दादी चरण आती है दुनिया जिनकी शरण

दादी चरण है ये दादी चरण आती है दुनिया जिनकी शरण

दादी चरण है ये दादी चरण, आती है दुनिया जिनकी शरण, महिमा अपरम्पार है, जहाँ झुकता ये संसार है, दादी चरण हैं ये दादी चरण, आती है दुनिया जिनकी शरण।।…

मैया तेरे मंदिर का रस्ता मुझे मिल जाए भजन लिरिक्स

मैया तेरे मंदिर का रस्ता मुझे मिल जाए भजन लिरिक्स

मैया तेरे मंदिर का, दाती तेरे मंदिर का, रस्ता मुझे मिल जाए, बिगड़ी तकदीर मेरी, तेरे दर पे संवर जाए, मईया तेरे मंदिर का, दाती तेरे मंदिर का।। तर्ज –…

नौ दिन का त्यौहार है आया नवरात्री भजन लिरिक्स

नौ दिन का त्यौहार है आया नवरात्री भजन लिरिक्स

नौ दिन का त्यौहार है आया, ध्यान करो माँ नवदुर्गा का, जिसने जगत बनाया, नौं दिन का त्यौहार है आया, नौं दिन का त्यौहार।। प्रथम शैलपुत्री की पूजा, ब्रम्हचारणी का दिन दूजा, माँ…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “तेरे द्वार पे आया माँ मेरी आज झोलियाँ भर दे भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे