सुनले सांवरिया सरकार दे दे तू चरणों का प्यार भजन लिरिक्स

सुनले सांवरिया सरकार,
दे दे तू चरणों का प्यार,
तेरे दर पे खड़ा हूँ,
दर्शन दे दो ना एक बार,
तेरे दर पे खड़ा मैं भिखारी बनके,
तेरे दर पे खड़ा मैं भिखारी बनके,
आया आया हूँ श्याम,
तेरा नाम सुनके।।

तर्ज – मेेरे सुन्ने सुनने पैर।



दर पे आया पहली बार,

देखि भक्तों की कतार,
हाथ जोड़े सब खड़े हैं,
तेरी हो रही जय जयकार,
अब लगा दी सांवरिया मैंने अर्ज़ी तुमसे,
हाँ लगा दी सांवरिया मैंने अर्ज़ी तुमसे,
आया आया हूँ श्याम,
तेरा नाम सुनके।।



जो भी आया तेरे द्वार,

उसकी किस्मत दी संवार,
तुम हारे को जिताते,
तेरी महिमा अपरम्पार,
आया बिगड़ी बनवाने तेरा सीढ़ी चढ़के,
सोई किस्मत जगाने तेरा सीढ़ी चढ़के,
आया आया हूँ श्याम,
तेरा नाम सुनके।।



आजा लीले पे सवार,

सुनके भक्तों की पुकार
तेरी बाँट देख के बाबा,
मेरे नैना गए हार,
‘राज मित्तल’ का बेडा बाबा पार करदे,
तेरे भक्तों का बेडा बाबा पार कर दे,
आया आया हूँ श्याम,
तेरा नाम सुनके।।



सुनले सांवरिया सरकार,

दे दे तू चरणों का प्यार,
तेरे दर पे खड़ा हूँ,
दर्शन दे दो ना एक बार,
तेरे दर पे खड़ा मैं भिखारी बनके,
तेरे दर पे खड़ा मैं भिखारी बनके,
आया आया हूँ श्याम,
तेरा नाम सुनके।।

Singer – Aarti Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

भजमन राधे गोविन्दम भजन लिरिक्स

भजमन राधे गोविन्दम भजन लिरिक्स

भजमन राधे गोविन्दम, राधे राधे राधे गोविन्दम।। तर्ज – हर हर शम्भू। श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा, पितु मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा,…

कब आओगे लाज मेरी लूट जाएगी क्या तब आओगे भजन लिरिक्स

कब आओगे लाज मेरी लूट जाएगी क्या तब आओगे भजन लिरिक्स

कब आओगे लाज मेरी, लूट जाएगी क्या तब आओगे। तर्ज – देर ना हो जाए कहीं। श्लोक – सभा में द्रोपती रो रो के, पुकारे आओ, कहाँ छुपे हो प्रभु,…

बेफिकर मैं रहता हूँ जबसे उमा लहरी भजन लिरिक्स

बेफिकर मैं रहता हूँ जबसे उमा लहरी भजन लिरिक्स

बेफिकर मैं रहता हूँ जबसे, सब मेरी फिकर वो रखता है, मैं नींद चैन की सोता हूँ, मेरी खातिर वो जगता है।। मंज़ूर नही वो दोनो जहा, जिसमे मेरा श्याम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे