सुबह सुबह ले शिव का नाम गुलशन कुमार भजन लिरिक्स

सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम,
सुबह सुबह लें शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम।।

ॐ नमः शिवाय , ॐ नमः शिवाय



खुद को राख लपेटे फिरते,

औरो को देते धन धाम,
देवो के हित विष पी डाला,
नील कंठ को कोटि प्रणाम,
नील कंठ को कोटि प्रणाम,
सुबह-सुबह लें शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम।।

ॐ नमः शिवाय , ॐ नमः शिवाय



शिव के चरणों में मिलते है,

सारे तीरथ चारो धाम,
करनी का सुख तेरे हाथों,
शिव के हाथों में परिणाम,
शिव के हाथों में परिणाम,
सुबह-सुबह लें शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम।।

ॐ नमः शिवाय , ॐ नमः शिवाय



शिव के रहते कैसी चिंता,

साथ रहे प्रभु आठों याम,
शिव को भजले सुख पायेगा,
मन को आएगा आराम,
मन को आएगा आराम,
सुबह-सुबह लें शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम।।

ॐ नमः शिवाय , ॐ नमः शिवाय



सुबह सुबह ले शिव का नाम,

कर ले बन्दे यह शुभ काम,
सुबह-सुबह लें शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम।।

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार मुझको भी कर दे भव से तू पार

आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार मुझको भी कर दे भव से तू पार लिरिक्स

आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार, मुझको भी कर दे भव से तू पार, तू तो बड़ा दानी है, मेरे भोले शिवा, जग का अंतर्यामी है, मेरे भोले शिवा, आया…

मेरे शिव शंकर भोले मन के मंदिर में पधारो लिरिक्स

मेरे शिव शंकर भोले मन के मंदिर में पधारो लिरिक्स

मेरे शिव शंकर भोले, मन के मंदिर में पधारो, मेरे भी भाग संवारो, भोले मेरे भी भाग संवारो।। तर्ज – दुनिया बनाने वाले। साँझ सवेरे करूँ पूजा मैं तेरी, विनती…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे