शिवजी तुम्हारे चरणों में मिलता हैं सच्चा सुख भजन लिरिक्स

मिलता हैं सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में,
यह विनती हैं पल छीन छीन की,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।



चाहे बैरी सब संसार बने

चाहे जीवन मुझ पर भार बने
चाहे मौत गले का हार बने
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता हैं सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
यह विनती हैं पल छीन छीन की
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।



चाहे अग्नि में मुझे जलना हो

चाहे कांटो पे मुझे चलना हो
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो
चाहे कांटो पे मुझे चलना हो
चाहे छोड़ के देश निकलना हो
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता हैं सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
यह विनती हैं पल छीन छीन की
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।



चाहे संकट ने मुझे घेरा हो

चाहे चारो और अंधेरा हो
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो
चाहे चारो और अंधेरा हो
पर मन नही डगमग मेरा हो
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता हैं सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
यह विनती हैं पल छीन छीन की
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।



जिव्हा पर तेरा नाम रहे

तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे
तेरी याद तो आठो याम रहे
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता हैं सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
यह विनती हैं पल छीन छीन की
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

गौरा भांग घोट के प्यादे प्यासे भोले भंडारी लिरिक्स

गौरा भांग घोट के प्यादे प्यासे भोले भंडारी लिरिक्स

गौरा भांग घोट के प्यादे, प्यासे भोले भंडारी, भोले भांग तो सर पे चढ़ जा, बन जावे बुरी बिमारी।। भूल गईं अपना कथन, याद नहीं क्या वादा है, भूली नहीं…

तेरी चौखट पे आके भोले बाबा भजन लिरिक्स

तेरी चौखट पे आके भोले बाबा भजन लिरिक्स

तेरी चौखट पे आके भोले बाबा, कोई रोता सिसकता नहीं है, बिना मांगे ही मिल जाता इतना, कोई दुःख से बिलखता नहीं है।। तर्ज – मेरे बांके बिहारी सांवरिया। चोट…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे