सीताराम कहो राधेश्याम कहो भजन लिरिक्स

सीताराम कहो राधेश्याम कहो भजन लिरिक्स
विविध भजन

सीताराम कहो राधेश्याम कहो,
बीती जाए उमरिया रे,
बीती जाए उमरिया रे,
सीता राम कहो राधे श्याम कहो।bd।



तूने गर्भ में प्रभु से,

किया था वादा,
मैं भजन करूँगा,
हर लो बाधा,
आके भूल गया,
सुख में फूल गया,
ये तेरी बदली नजरिया रे,
सीता राम कहो राधे श्याम कहो।bd।



तूने जोड़ा यहाँ,

परिवार बड़ा,
पाया धन वैभव,
अधिकार यहाँ,
हुआ अभिमानी,
मति बौरानी,
चला खोटी डगरिया रे,
सीता राम कहो राधे श्याम कहो।bd।



जो बीत गया,

उसे क्या रोना,
जब जाग गया,
फिर क्या सोना,
होके प्रेम मगन,
करले हरि का भजन,
Bhajan Diary Lyrics,
भरले नैन गगरिया रे,
सीता राम कहो राधे श्याम कहो।bd।



सीताराम कहो राधेश्याम कहो,

बीती जाए उमरिया रे,
बीती जाए उमरिया रे,
सीता राम कहो राधे श्याम कहो।bd।

गायक – व्यास जी मौर्या।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे