होश आता है बशर को उम्र ढल जाने के बाद भजन लिरिक्स

होश आता है बशर को,
उम्र ढल जाने के बाद,
वक़्त की कीमत समझता,
वक़्त के जाने के बाद।।

जब बदलने का समय था,
तब तो तू बदला नही,
अब जो बदला क्या हुआ,
सब कुछ बदल जाने के बाद,
हौश आता है बशर को,
उम्र ढल जाने के बाद।।

क्यू खड़ा अफ़सोश करके,
कल की बातो पे जनाब,
लौट कर आता नही है,
तीर चल जाने के बाद,
हौश आता है बशर को,
उम्र ढल जाने के बाद।।

आज तो बेमोल तुझको,
दे रहे है दाद सब,
लोग जाने क्या कहेंगे,
कल तेरे जाने के बाद,
हौश आता है बशर को,
उम्र ढल जाने के बाद।।

आने से पहले मुसाफिर,
राहो में उलझा रहा,
लौटा फिर मायूस होकर,
गाड़ी निकल जाने के बाद,
हौश आता है बशर को,
उम्र ढल जाने के बाद।।

होश आता है बशर को,
उम्र ढल जाने के बाद,
वक़्त की कीमत समझता,
वक़्त के जाने के बाद।।

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ये धाम बागेश्वर एक तीरथ भजन लिरिक्स

ये धाम बागेश्वर एक तीरथ भजन लिरिक्स

ये धाम बागेश्वर एक तीरथ, दोहा – चमत्कार दिखला रहे, चला रहे दरबार, बने है बजरंगी यहाँ, बागेश्वर सरकार। ये धाम बागेश्वर एक तीरथ, धीरेंद्र गुरुवर जहां पुजारी, सरकार बालाजी…

परमात्मा ना पाया पाया जन्म तो क्या हुआ लिरिक्स

परमात्मा ना पाया पाया जन्म तो क्या हुआ लिरिक्स

परमात्मा ना पाया, पाया जन्म तो क्या हुआ, परमात्मा न पाया, मेरे राम को ना पाया, परमात्मा न पाया, मेरे श्याम को ना पाया, परमात्मा न पाया, पाया जन्म तो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे