भज ले प्राणी रे अज्ञानी दो दिन की जिंदगानी लिरिक्स

भज ले प्राणी रे अज्ञानी,
दो दिन की जिंदगानी,
वृथा क्यों भटक रहा है,
वृथा क्यों भटक रहा है,
झूठी माया झूठी काया,
चक्कर में क्यों आया,
जगत में भटक रहा है,
जगत में भटक रहा है।।

तर्ज – मिलो ना तुम तो।



नर तन मिला है तुझे,

खो क्यों रहा है इसे खेल में,
कंचन सी काया तेरी,
उलझी है विषयों के बेल में,
सूत और दारा वैभव सारा,
कुछ भी नहीं तुम्हारा,
व्यर्थ सिर पटक रहा है,
व्यर्थ सिर पटक रहा है,
भजलें प्राणी रे अज्ञानी,
दो दिन की जिंदगानी,
वृथा क्यों भटक रहा है,
वृथा क्यों भटक रहा है।bd।



भुला फिरे क्यों बन्दे,

धन यौवन के उमंग में,
माता पिता और बंधू,
कोई चले ना तेरे संग में,
मैं और मेरा तू और तेरा,
है माया घेरा,
व्यर्थ तू भटक रहा है,
व्यर्थ तू भटक रहा है,
भजलें प्राणी रे अज्ञानी,
दो दिन की जिंदगानी,
वृथा क्यों भटक रहा है,
वृथा क्यों भटक रहा है।bd।



योनियां अनेक भ्रमि,

प्रभु की कृपा से नर तन पाया है,
झूठे व्यसन में पड़कर,
प्रभु से ना प्रेम लगाया है,
गीता गाए वेद बताए,
गुरु बिन ज्ञान ना आए,
इसी से अटक रहा है,
इसी से अटक रहा है,
भजलें प्राणी रे अज्ञानी,
दो दिन की जिंदगानी,
वृथा क्यों भटक रहा है,
वृथा क्यों भटक रहा है।।



चंचल गुमानी मन,

अब तो जनम को संभाल ले,
फिर ना मिलेगा तुझे,
अवसर ऐसा बारम्बार रे,
रे अज्ञानी तज नादानी,
भज ले सारंग पाणी,
व्यर्थ सिर पटक रहा है,
व्यर्थ सिर पटक रहा है,
भजलें प्राणी रे अज्ञानी,
दो दिन की जिंदगानी,
वृथा क्यों भटक रहा है,
वृथा क्यों भटक रहा है।।



भज ले प्राणी रे अज्ञानी,

दो दिन की जिंदगानी,
वृथा क्यों भटक रहा है,
वृथा क्यों भटक रहा है,
झूठी माया झूठी काया,
चक्कर में क्यों आया,
जगत में भटक रहा है,
जगत में भटक रहा है।।

स्वर – श्री प्रेमभूषण जी महाराज।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मुझे दुनिया की दरकार नहीं हे नाथ सहारो थारो है लिरिक्स

मुझे दुनिया की दरकार नहीं हे नाथ सहारो थारो है लिरिक्स

मुझे दुनिया की दरकार नहीं, हे नाथ सहारो थारो है, हे नाथ सहारो थारो है, मुझे एक भरोसो थारो है, मुझे दुनियां की दरकार नहीं, हे नाथ सहारो थारो है।।…

कबसे खड़े है झोली पसार भजन लिरिक्स

कबसे खड़े है झोली पसार भजन लिरिक्स

कबसे खड़े है झोली पसार, क्यूँ ना सुने तू मेरी पुकार, जग रखवाला है मेरे साँवरिया, तेरा ही सहारा है मेरे साँवरिया।। तर्ज – आने से उसके आए बहार। देख…

​पत्थर की राधा प्यारी पत्थर के कृष्ण मुरारी भजन लिरिक्स

​पत्थर की राधा प्यारी पत्थर के कृष्ण मुरारी भजन लिरिक्स

​पत्थर की राधा प्यारी, पत्थर के कृष्ण मुरारी, पत्थर से पत्थर घिस कर, पैदा होती चिंगारी,  पत्थर की नारी अहिल्या, पग से श्री राम ने तारी, पत्थर के मठ में…

मेरा तो ये खाटू वाला लगता रिश्तेदार भजन लिरिक्स

मेरा तो ये खाटू वाला लगता रिश्तेदार भजन लिरिक्स

मेरा तो ये खाटू वाला, लगता रिश्तेदार, वरना क्यों ये साथ निभाता, करता हमसे प्यार, खाटू ही घर है मेरा, श्याम जहाँ तेरा बसेरा।। तर्ज – स्वर्ग से सुन्दर। दुःख…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे