सिद्धियों के लिए श्री गजानंद की वंदना कर रहे है हम लिरिक्स

सिद्धियों के लिए,
श्री गजानंद की,
साधना कर रहे है हम,
वंदना कर रहे है हम।।

तर्ज – जो मेरी रूह को।



सिद्धियों के सदन,

ज्ञान का दान दे,
फिर ना भूले कभी,
ऐसा वरदान दे,
निर्धनों के लिए,
जो दिया है वही,
कामना कर रहे है हम,
साधना कर रहे है हम,
वंदना कर रहे है हम।।



दूब तुम पर चढ़े,

जन करे आरती,
प्रेम पूजा तेरी,
हम करे भारती,
निर्धनों के लिए,
जो दिया है वही,
भावना कर रहे है हम,
Bhajan Diary Lyrics,
साधना कर रहे है हम,
वंदना कर रहे है हम।।



सिद्धियों के लिए,

श्री गजानंद की,
साधना कर रहे है हम,
वंदना कर रहे है हम।।

Singer – Rinku Jha & Party


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी जिन्दगी में गमो का जहर है शिव भजन लिरिक्स

मेरी जिन्दगी में गमो का जहर है शिव भजन लिरिक्स

मेरी जिन्दगी में, गमो का जहर है, ओ विष पिने वाले, छुपा तू किधर है।। तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर। ना तुमसा दयालु, कोई और भोले, जो ठुकरा के अमृत…

खाटू नगरी में ऐसा एक गुलाब है भजन लिरिक्स

खाटू नगरी में ऐसा एक गुलाब है भजन लिरिक्स

खाटू नगरी में ऐसा एक गुलाब है, सारी दुनिया में सबसे लाजवाब है, पूरा करता हर भक्तो के जो ख्वाब है, क्या गुलाब है लाजवाब है, खाटु नगरी में ऐसा…

मैं तेरे दर पे श्याम आया हूँ बेड़ा पार करो भजन लिरिक्स

मैं तेरे दर पे श्याम आया हूँ बेड़ा पार करो भजन लिरिक्स

ओ साँवरा, ओ साँवरा, ओ साँवरा, ओ साँवरा, मैं तेरे दर पे श्याम आया हूँ, बेड़ा पार करो, ओ साँवरा, ओ साँवरा, ओ साँवरा, ओ साँवरा।। तर्ज – ओ साहिबा।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे