श्याम तुम्हारे खाते में नाम हमारा लिख लेना भजन लिरिक्स

श्याम तुम्हारे खाते में नाम हमारा लिख लेना भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनसंजय मित्तल भजन

श्याम तुम्हारे खाते में,
नाम हमारा लिख लेना,
चरण चाकरी दे देना,
अपनी शरण में ले लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे,
नाम हमारा लिख लेना।।



ना जाने सेवा और पूजा,

ना भक्ति ना भाव प्रभु,
तेरी ही कृपा से हमको,
तुमसे हुआ है लगाव प्रभु,
धन्यवाद तुम्हे किया याद हमे,
फरियाद ये मेरी सुन लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे,
नाम हमारा लिख लेना।।



जाने वो कैसे लोग थे जिनको,

चरणों मे अस्थान मिला,
कैसे कैसे भक्त थे जिनसे,
खुद आकर श्री श्याम मिला,
मान मे है ललक,
दिखला के झलक,
एक बार हमे दर्शन देना,
श्याम तुम्हारे खाते मे,
नाम हमारा लिख लेना।।



तुम पर ज़ोर नही कोई मेरा,

हम पर ज़ोर तुम्हारा है,
जीवन डोरी हाथ है तेरे,
तू ही नचावन वाला है,
करो ऐसी महर,
जपू आठो पहर,
श्री श्याम दया बस कर देना,
श्याम तुम्हारे खाते मे,
नाम हमारा लिख लेना।।



‘बिन्नु’ ने अर्जी ये लिख दी,

इस पर श्याम विचार करो,
हम सब गुण गये प्रभु तेरा,
हमको ना इनकार करो,
दातार है तू दिलदार है तू,
स्वीकार ये विनती कर लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे,
नाम हमारा लिख लेना।।



श्याम तुम्हारे खाते में,

नाम हमारा लिख लेना,
चरण चाकरी दे देना,
अपनी शरण में ले लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे,
नाम हमारा लिख लेना।।

Singer : Sanjay Mittal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे