दर पे तुम्हारे सांवरे सर को झुका दिया भजन लिरिक्स

दर पे तुम्हारे सांवरे,
सर को झुका दिया,
मैंने तुम्हारी याद में,
खुद को मिटा दिया,
दर पे तुम्हारे साँवरे,
सर को झुका दिया।।



ओ सांवरे ओ सांवरे,

तिरछी तोरी नजर,
घायल कर गई है,
मेरा फूलों सा जिगर,
मुरली की तेरी तान ने,
पागल बना दिया,
दर पे तुम्हारे साँवरे,
सर को झुका दिया।।



तुम देखो या ना देखो,

मेरे नसीब को,
पर रहने दो मुझको सदा,
अपने करीब तो,
है बार बार मैंने,
तुमको भुला लिया,
दर पे तुम्हारे साँवरे,
सर को झुका दिया।।



मैं क्या बताऊं तुमको,

क्या खा रहा है गम,
बेकार हो ना जाए कहीं,
मेरा यह जनम,
मुझ पे हंसेगी जिंदगी,
यूँ यूँ ही गवां दिया,
दर पे तुम्हारे साँवरे,
सर को झुका दिया।।



दिल में लग रही है,

विरह की आग यह,
एक दिन बुझेगी तुमको,
पाने के बाद यह,
होगी सफल ये साधना,
जब तुमको पा लिया,
Bhajan Diary Lyrics,
दर पे तुम्हारे साँवरे,
सर को झुका दिया।।



दर पे तुम्हारे सांवरे,

सर को झुका दिया,
मैंने तुम्हारी याद में,
खुद को मिटा दिया,
दर पे तुम्हारे साँवरे,
सर को झुका दिया।।

स्वर – मृदुल कृष्ण जी शास्त्री।
प्रेषक – प्रेमचंद कुमावत।
8005538287


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

झलक एक अपनी दिखा मुरली वाले भजन लिरिक्स

झलक एक अपनी दिखा मुरली वाले भजन लिरिक्स

झलक एक अपनी दिखा मुरली वाले, सम्भलता नहीं दिल, सम्भालूं मैं कैसे, बता दे तू ही कैसे, इसको संभाले, झलक एक अपनी दिखा मुरली वाले।। कानों में तेरी बंसी की…

मेरा गोविन्द रखवाला भजन लिरिक्स

मेरा गोविन्द रखवाला भजन लिरिक्स

नहीं परवाह ज़माने की, मेरा गोविन्द रखवाला, मेरा गोविंद रखवाला, मेरा गोविंद रखवाला, मैं नाचूं प्रेम में उसके, नचाए बांसुरी वाला, नहीं परवाह ज़माने की, मेरा गोविंद रखवाला।। तर्ज –…

तेरे दर आने को ये दिल मेरा तड़पता है भजन लिरिक्स

तेरे दर आने को ये दिल मेरा तड़पता है भजन लिरिक्स

तेरे दर आने को, ये दिल मेरा तड़पता है, कैसे दिल को प्रभु संभाले, ये मचलता है, लाख समझाने पे ये दिल, नही समझता है, कैसे दिल को प्रभु संभाले,…

बोले नंदलाला सुनो यशोमती मैया भजन लिरिक्स

बोले नंदलाला सुनो यशोमती मैया भजन लिरिक्स

बोले नंदलाला सुनो यशोमती मैया, मेरी बढ़ती उमर, राधा बड़ी सुन्दर, मेरो ब्याह कर दे, ब्याह कर दे, राधा रानी गोरी है, तू कारो है कन्हैया, वांकी बड़ी है उमर,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे