जन्मदिन सांवरे तू बैठा किस गांव रे भजन लिरिक्स

जन्मदिन सांवरे,
तू बैठा किस गांव रे,
सजा है खाटू धाम रे,
तू आजा आजा आजा,
तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े हैं दिल थाम रे।।



जनमदिन पर तेरे,

दीवाने आ गए,
तुझे मेरे सांवरिया,
रिझाने आ गए,
हुए हैं सब बाबरे,
तू बैठा किस गांव रे,
तू आजा आजा आजा,
तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े हैं दिल थाम रे।।



रात ग्यारस की है,

तेरे दीदार की,
राह देखे सभी,
श्याम सरकार की,
पुकारे तेरा नाम रे,
तू बैठा किस गांव रे,
तू आजा आजा आजा,
तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े हैं दिल थाम रे।।



तेरे दरबार में,

बात मशहूर है,
आ गया जो यहां,
हुआ भरपूर है,
तू भरे भंडार रे,
आए जो तेरे द्वार रे,
तू आजा आजा आजा,
तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े हैं दिल थाम रे।।



जन्मदिन सांवरे,

तू बैठा किस गांव रे,
सजा है खाटू धाम रे,
तू आजा आजा आजा,
तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े हैं दिल थाम रे।।

Singer – Sapna Sufi
Upload By – Divyansh Bharadwaj
9301808957


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

चालो खाटू नगरी चाला रे फागणियो आयो भजन लिरिक्स

चालो खाटू नगरी चाला रे फागणियो आयो भजन लिरिक्स

चालो खाटू नगरी चाला रे, फागणियो आयो, फागणियो आयो, रे मनडे भायो, चालो खाटु नगरी चाला रे, फागणियो आयो।। तर्ज – हमुह काका बाबा ना पोरिया। फागुन महीना में बाबा…

मुझे तेरा अगर कान्हा सहारा ना मिला होता भजन लिरिक्स

मुझे तेरा अगर कान्हा सहारा ना मिला होता भजन लिरिक्स

मुझे तेरा अगर कान्हा, सहारा ना मिला होता, भटकती नाव तूफा में, किनारा ना मिला होता, मूझे तेरा अगर कान्हा, सहारा ना मिला होता।। तर्ज – मुझे तेरी मोहब्बत का।…

श्याम नाम के हिरे मोती मैं बिखराऊं गली गली भजन लिरिक्स

श्याम नाम के हिरे मोती मैं बिखराऊं गली गली भजन लिरिक्स

श्याम नाम के हिरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली, ले लो रे ओ श्याम दीवानों, टेर लगाऊं गली गली, ले लो रे ओ श्याम दीवानों, टेर लगाऊं गली गली।। तर्ज…

बाबा की रीत निभाते चलो प्रेमी से प्रेम बढ़ाते चलो लिरिक्स

बाबा की रीत निभाते चलो प्रेमी से प्रेम बढ़ाते चलो लिरिक्स

बाबा की रीत निभाते चलो, प्रेमी से प्रेम बढ़ाते चलो, प्रेमी से प्रेम बढ़ाते चलो, हारा हुआ मिले जो पथ में, साथी उसे तुम बनाते चलो, बाबा की रीत निभाते…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे