श्याम के चरणों में आकर सर झुका कर देख ले भजन लिरिक्स

श्याम के चरणों में आकर,
सर झुका कर देख ले,
दाता के दरबार में तू,
अपना माथा टेक ले,
श्याम के चरणो में आकर,
सर झुका कर देख ले,
श्याम के चरणो में आकर।।

तर्ज – आपकी नज़रों ने समझा।



मिल रहा सस्ते में तुझको,

ये खजाना प्यार का,
देख ले तू भी करिश्मा,
श्याम के दरबार का,
श्याम को दिल के झरोखे,
में बिठा कर देख ले,
श्याम के चरणो में आकर,
सर झुका कर देख ले,
श्याम के चरणो में आकर।।



जिस ने भी इसको रिझाया,

श्याम उसका हो गया,
ये समझ लो सांवरे से,
प्रेम पक्का हो गया,
श्याम का बन जा दीवाना,
तू रिझा कर देख ले,
श्याम के चरणो में आकर,
सर झुका कर देख ले,
श्याम के चरणो में आकर।।



मौज लुटी है उसी ने,

राज ये जाना है जो,
जगमगाती श्याम की,
ज्योति का परवाना है जो,
श्याम के नजदीक आया,
लौ लगा कर देख ले,
श्याम के चरणो में आकर,
सर झुका कर देख ले,
श्याम के चरणो में आकर।।



इसकी यादों को संजोकर,

जो हुआ है बावरा,
ऐसे प्रेमी को हमेशा,
याद रखता सांवरा,
‘बिन्नू’ इसकी याद में,
खुद को भुलाकर देखले,
Bhajan Diary Lyrics,
श्याम के चरणो में आकर,
सर झुका कर देख ले,
श्याम के चरणो में आकर।।



श्याम के चरणों में आकर,

सर झुका कर देख ले,
दाता के दरबार में तू,
अपना माथा टेक ले,
श्याम के चरणो में आकर,
सर झुका कर देख ले,
श्याम के चरणो में आकर।।

Singer – Suraj Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मुझे खाटू बुलाया है श्याम भजन लिरिक्स

मुझे खाटू बुलाया है श्याम भजन लिरिक्स

मुझे खाटू बुलाया है, मुझको बधाई दो सभी, बाबा श्याम ने बुलाया है, मुझें खाटू बुलाया है, मुझको रोको ना कोई, बाबा श्याम ने बुलाया है।bd। तर्ज – ये मेरी…

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे भजन लिरिक्स

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे भजन लिरिक्स

हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे, तुम हो हमारे, हम है तुम्हारे।। तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर। कैसे रीझाऊँ तुझको, मैं कैसे मनाऊँ, भावना है सच्ची मेरी, भाव से मैं…

एक तेरा भरोसा है एक तेरा सहारा है भजन लिरिक्स

एक तेरा भरोसा है एक तेरा सहारा है भजन लिरिक्स

एक तेरा भरोसा है, एक तेरा सहारा है, हर बार संभालोगे, विश्वास हमारा है, एक तेरा भरोसा हैं।। तर्ज – एक प्यार का नगमा। हैं दूर सफर मेरा, मंज़िल ना…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे