शिव शंकर भोलेनाथ तेरा डमरू बाजे पर्वत पे लिरिक्स

शिव शंकर भोलेनाथ,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे,
शिवशंकर भोलेनाथ ओ नाथ,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे।bd।

तर्ज – श्री गोवर्धन महाराज।



तेरा नीलकंठ पे धाम बना,

जहाँ सबका बिगड़ा काम बना,
तेरा नीलकंठ पे धाम बना,
जहाँ सबका बिगड़ा काम बना,
सारे जग की रखले बात,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे,
शिवशंकर भोलेनाथ ओ नाथ,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे।bd।



तेरे जैसा औघड़ दानी ना,

तेरे जैसा कोई वरदानी ना,
तेरे जैसा औघड़ दानी ना,
तेरे जैसा कोई वरदानी ना,
मेरे भोले पिता मात,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे,
शिवशंकर भोलेनाथ ओ नाथ,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे।bd।



तेरा सबसे रूप निराला है,

तू तो जोगी बड़ा मतवाला है,
तेरा सबसे रूप निराला है,
तू तो जोगी बड़ा मतवाला है,
तेरा पूजन हो दिन रात,
Bhajan Diary Lyrics,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे,
शिवशंकर भोलेनाथ ओ नाथ,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे।bd।



शिव शंकर भोलेनाथ,

तेरा डमरू बाजे पर्वत पे,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे,
शिवशंकर भोलेनाथ ओ नाथ,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे।bd।

Singer – Mansi Agarwal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जब से देखी सूरत मैंने महाकाल की लिरिक्स

जब से देखी सूरत मैंने महाकाल की लिरिक्स

जब से देखी सूरत, मैंने महाकाल की, दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी।। उज्जैन की धरती पे, बसे महाकाल है, देते सहारा सबको, वो कालों के काल है,…

कालों के काल महाकाल की देखो आ रही है पालकी लिरिक्स

कालों के काल महाकाल की देखो आ रही है पालकी लिरिक्स

कालों के काल महाकाल की, देखो आ रही है पालकी, जय बोलो जय बोलो, जय बोलो महाकाल की।। भक्तों की लेने खबरिया, सज धज के शिव जब निकलते, बाबा की…

कैसे लाऊं महामारी में जल गंगे महारानी से भजन लिरिक्स

कैसे लाऊं महामारी में जल गंगे महारानी से भजन लिरिक्स

कैसे लाऊं महामारी में, जल गंगे महारानी से, अब के काम चला ले भोले, इन आंखों के पानी से, अब के काम चला ले बाबा, इन आंखों के पानी से।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे