भोले के हाथों में है भक्तो की डोर भजन लिरिक्स

भोले के हाथों में,
है भक्तो की डोर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।bd।

तर्ज – सावन का महीना।



मर्जी है इसकी हमको,

जैसे नचाए,
जितनी जरुरत उतना,
जोर लगाए,
ये चाहे जितनी खींचे,
हम काहे मचाए शोर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।bd।



भोले तुम्हारे जब से,

हम हो गए है,
गम जिंदगानी के,
कम हो गए है,
बंधकर तेरी डोरी से,
हम नाचे जैसे मोर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।bd।



खिंच खिंच डोरी जो,

संभाला ना होता,
हमको मुसीबत से,
निकाला ना होता,
ये चाहे जितना खींचे,
हम खींचते इसकी ओर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।bd।



‘बनवारी’ टूटे कैसे,

भक्तो से नाता,
डोर से बंधा है तेरे,
प्रेमी का धागा,
तू रख इसपे भरोसा,
ये डोर नहीं कमजोर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।bd।



भोले के हाथों में,

है भक्तो की डोर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।bd।

Singer – Upasana Mehta


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कहता ऊधो तुम बिन मोहन ऐसे झरते नैना भजन लिरिक्स

कहता ऊधो तुम बिन मोहन ऐसे झरते नैना भजन लिरिक्स

कहता ऊधो तुम बिन मोहन, ऐसे झरते नैना, जैसे झरता झरना।। तर्ज – मेरे नैना सावन भादो। (राधारानी का संदेश कृष्ण तक ऊधो की जुबानी) कहता ऊधो तुम बिन मोहन,…

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो लिरिक्स

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो लिरिक्स

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ, की रहता हर पल मेरे साथ, अकेला मत समझो, अकेला मत समझो।। तर्ज – मेरे बांके बिहारी लाल तू। जबसे इसने अपनाया है, जीने का…

जब जब हम पर विपदा आई कौन बना रखवाला लिरिक्स

जब जब हम पर विपदा आई कौन बना रखवाला लिरिक्स

जब जब हम पर विपदा आई, कौन बना रखवाला, मेरा खाटूवाला श्याम, मेरा खाटूवाला।। तर्ज – राम पे जब जब विपदा आई। हर मुश्किल की घड़ियों में, देता है ये…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे