लीले घोड़े चढ़ कर आवो बाबा रामदेवजी भजन

लीले घोड़े चढ़ कर आवो बाबा रामदेवजी भजन
राजस्थानी भजन

लीले घोड़े चढ़ कर आवो बाबा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।



अजमल जी रा भाग जगाया,

बांझड़िया रो कलंक कटाया,
क़ुम क़ुम रा पगलिया मांड्या बाबा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।



माता मैणा दे ने परचा दिना,

उफणतो रो बाबा दूध थे लीना,
पालणिया में आया बाबा रामा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।



बेन सुगना रा भाग जगाया,

मरिया भाणु ने आप जीवया,
रतना रा दुःख कटाया बाबा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।



बेन डाली रा वचन निभाया,

आठी डोरा आप बनाया,
भगता रे हेले आया बाबा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।



हरजी भाटी बाबा चॅवर ढुलाया,

धरम तंवर थारा भजन सुनाया,
भगता री लाज बचाओ रामा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।



लीले घोड़े चढ़ कर आवो बाबा,

रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।

लेखक और गायक – धर्मेंद्र तंवर।
9829202569


One thought on “लीले घोड़े चढ़ कर आवो बाबा रामदेवजी भजन

  1. सच में बाबा रामदेव का भजन धर्मेंद्र जी तंवर ने बहुत अच्छा गया में उनके उज्वल भविस्य की कामना करता हु आपसे मेरा अनुरोध हे की धर्मेंद्र जी की एक अलग से सभी भजन सेट करके भजन डायरी में आप लिखे ताकि सभी भजन एक साथ हम लोग देख सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे