खाटू वाले श्याम प्यारे खूब कियो श्रृंगार लिरिक्स

खाटू वाले श्याम प्यारे,
खूब कियो श्रृंगार,
रूप तेरो मन भावे,
मोरछड़ी तेरे हाथ में साजे,
लीले के असवार,
रूप तेरो मन भावे।।



रंग सुनहरी केसरी बागा,

सुन्दर छवि प्यारी है,
अहिलावती के लाल जगत में,
तेरी शान निराली है,
जो कोई आवे गले लगावे,
देता सबको प्यार,
रूप तेरो मन भावे,
मोरछड़ी तेरे हाथ में साजे,
लीले के असवार,
रूप तेरो मन भावे।।



जिसने दिल से याद किया प्रभु,

तू उसका ग़मख़ार बना,
हारे को तू देता सहारा,
तू यारो का यार बना,
रूप सलोना भोला मुखड़ा,
सबसे बड़ा दिलदार,
रूप तेरो मन भावे,
मोरछड़ी तेरे हाथ में साजे,
लीले के असवार,
रूप तेरो मन भावे।।



धन्ना भगत का यार बना तू,

खेत में उसके काम किया,
नरसी भगत की हुंडी तारी,
सेठ सांवलिया नाम लिया,
ओ भगतों के प्यारे तुझको,
‘भोला’ रहा पुकार,
रूप तेरो मन भावे
मोरछड़ी तेरे हाथ में साजे,
लीले के असवार,
रूप तेरो मन भावे।।



खाटू वाले श्याम प्यारे,

खूब कियो श्रृंगार,
रूप तेरो मन भावे,
मोरछड़ी तेरे हाथ में साजे,
लीले के असवार,
रूप तेरो मन भावे।।

Singer – Shashi Mangal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम के प्रेमी कहलाते है इससे बड़ी पहचान है क्या लिरिक्स

श्याम के प्रेमी कहलाते है इससे बड़ी पहचान है क्या लिरिक्स

इस दर पे है कदर हमारी, ऊँची इससे शान है क्या, श्याम के प्रेमी कहलाते है, इससे बड़ी पहचान है क्या।। तर्ज – चेहरा है या चाँद खिला। मात पिता…

खाटू वाले कर रहे है करम चुपके चुपके भजन लिरिक्स

खाटू वाले कर रहे है करम चुपके चुपके भजन लिरिक्स

खाटू वाले कर रहे है, करम चुपके चुपके, हर गम हो रहा है, ख़तम चुपके चुपके।। तर्ज – दो दिल मिल रहे है। मैंने ऐसा सोचा नहीं था, जाऊँगा मैं…

आ जाओ अब तो गिरधारी रास रचाने कुंजन में लिरिक्स

आ जाओ अब तो गिरधारी रास रचाने कुंजन में लिरिक्स

आ जाओ अब तो गिरधारी, रास रचाने कुंजन में, कृष्ण मुरारी हे बनवारी, दर्श दिखाने मधुबन में, कौन बजाये तुम बिन बंसी, इस सूने वृन्दावन में, जग के खिवैया कृष्ण…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे