शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये भजन लिरिक्स

शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
सोये हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।



ज्योत माँ जगा के तेरी,

आस ये लगाई है,
जिनका ना कोई उनकी,
तू ही माँ सहाई है,
रौशनी अंधेरों में,
दिखा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।



रखियो माँ लाज इन,

अखियों के तारों की,
डूबने न पाए नैया,
हम बेसहारो की,
नैया को किनारे से,
लगा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।



सच्चे दिल से ध्यानु जी ने,

जब था बुलाया माँ,
कटा हुआ शीश तूने,
घोड़े का लगाया माँ,
भक्तों की आन को,
बचा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।



शेर पे सवार होके,

आजा शेरावालिये,
सोये हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।

स्वर – मनीष तिवारी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी माता भजन लिरिक्स

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी माता भजन लिरिक्स

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी, ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी। हे मैया हे मैया, सदा हो तेरी जय मैया, मन की मुरादे मैं पाऊँगी, आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,…

मैहर की माँ शारदे तेरा भजन करता हूँ भजन लिरिक्स

मैहर की माँ शारदे तेरा भजन करता हूँ भजन लिरिक्स

मैहर की माँ शारदे, तेरा भजन करता हूँ, अब कर दे कृपा मेरी माँ, तुम्हारा ध्यान करता हूं।। तर्ज – जीता था जिसके लिए। मैया हो मेरी मै बेटा तुम्हारा,…

किसने किया श्रृंगार मावड़ी राणीसती दादी भजन लिरिक्स

किसने किया श्रृंगार मावड़ी राणीसती दादी भजन लिरिक्स

किसने किया श्रृंगार मावड़ी, प्यारा लगे ये दरबार मावड़ी, किसने किया श्रृंगार मावड़ी।। तर्ज – तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे। तारों वाली लाल चुनड़ माँ, किसने तुझे ओढ़ाई, लाल सुरंगी…

सुनो भवानी अरज हमारी दया करो माँ कृपा करो माँ लिरिक्स

सुनो भवानी अरज हमारी दया करो माँ कृपा करो माँ लिरिक्स

सुनो भवानी अरज हमारी, दया करो माँ कृपा करो माँ, शरण में बैठे है माँ तुम्हारी, दया करो माँ कृपा करो माँ।। तर्ज – तुम्ही हो माता पिता। ये अपना…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे