जग रूठे पर मुझसे मेरी माँ ना रूठे भजन लिरिक्स

जग रूठे पर मुझसे मेरी माँ ना रूठे,
और जियूँ मैं जब तक,
माँ तेरा दरबार ना छुटे,
जग रूठें पर मुझसे मेरी माँ ना रूठें,
जियूँ मैं जब तक,
माँ तेरा दरबार ना छुटे,
जय जय माँ माँ माँ,
जय जय माँ माँ माँ,
मेरी माँ माँ माँ,
जय जय माँ माँ माँ।।



एक तेरे भरोसे पर मैंने,

अपनी ये नाव चलाई है,
लाखों तुफा आए लेकिन,
मेरी नाव ने मंजिल पाई है,
मेरी नाव ने मंजिल पाई है,
हाथों से तेरे मेरी पतवार ना छुटे,
और जियूँ मैं जब तक,
माँ तेरा दरबार ना छुटे,
जग रूठें पर मुझसे मेरी माँ ना रूठें,
जियूँ मैं जब तक,
माँ तेरा दरबार ना छुटे,
जय जय माँ माँ माँ,
जय जय माँ माँ माँ,
मेरी माँ माँ माँ,
जय जय माँ माँ माँ।।



जब जब भी ठोकर खा कर मैं,

चलते चलते गिर जाता हूँ,
उस वक्त भी अपने पास खड़ी,
मेरी मैया तुम्हे ही पाता हूँ,
तुझसे जुड़ी जो तार,
कभी वो तार ना टूटे,
और जियूँ मैं जब तक,
माँ तेरा दरबार ना छुटे,
जग रूठें पर मुझसे मेरी माँ ना रूठें,
जियूँ मैं जब तक,
माँ तेरा दरबार ना छुटे,
जय जय माँ माँ माँ,
जय जय माँ माँ माँ,
मेरी माँ माँ माँ,
जय जय माँ माँ माँ।।



बस एक तमन्ना जीवन की,

हर जनम में तेरा साथ मिले,
हर हाल में मैं खुश रह लूंगा,
गर मैया तेरा प्यार मिले,
माँ के नाम की मस्ती,
किस्मत वाला लुटे,
और जियूँ मैं जब तक,
माँ तेरा दरबार ना छुटे,
जग रूठें पर मुझसे मेरी माँ ना रूठें,
जियूँ मैं जब तक,
माँ तेरा दरबार ना छुटे,
जय जय माँ माँ माँ,
जय जय माँ माँ माँ,
मेरी माँ माँ माँ,
जय जय माँ माँ माँ।।



जग रूठे पर मुझसे मेरी माँ ना रूठे,

और जियूँ मैं जब तक,
माँ तेरा दरबार ना छुटे,
जग रूठें पर मुझसे मेरी माँ ना रूठें,
जियूँ मैं जब तक,
माँ तेरा दरबार ना छुटे,
जय जय माँ माँ माँ,
जय जय माँ माँ माँ,
मेरी माँ माँ माँ,
जय जय माँ माँ माँ।।

स्वर – श्री जयपाल जी।


https://youtu.be/-Wc5uCXBU_U

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

लक्ष्मी का वास हो जिस घर में उस घर में रोज दिवाली है लिरिक्स

लक्ष्मी का वास हो जिस घर में उस घर में रोज दिवाली है लिरिक्स

लक्ष्मी का वास हो जिस घर में, उस घर में रोज दिवाली है।। तर्ज – श्यामा आन बसों वृन्दावन। तुमसे ही इज्जत मान मिले, हर आशाओं का फुल खिले, झोली…

तेरे द्वार पे आने वालो ने क्या अजब नज़ारा देखा है लिरिक्स

तेरे द्वार पे आने वालो ने क्या अजब नज़ारा देखा है लिरिक्स

तेरे द्वार पे आने वालो ने, क्या अजब नज़ारा देखा है, हर और निराले जलवे हैं, जहाँ भवन तुम्हारा देखा है, तेरे द्वार पे आने वालों ने, क्या अजब नज़ारा…

है कौन बड़ा तुमसे मैया ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली भजन लिरिक्स

है कौन बड़ा तुमसे मैया ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली भजन लिरिक्स

है कौन बड़ा तुमसे मैया, ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली। तर्ज – जहाँ डाल डाल पर। श्लोक – नमामि दुर्गे, नमामि काली, नमामि देवी महेश्वरी, नमामि साक्षात, परब्रम्ह परमेश्वरी, नमामि माता…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे