सांवरे के दीवानो की महफ़िल भजन लिरिक्स

सांवरे के दीवानो की महफ़िल,
आज फिर से सजाई गई है,
सारे भक्तों ने मिलकर के देखो,
लौ प्रभु से लगाई हुई है,
साँवरे के दीवानो की महफ़िल,
आज फिर से सजाई गई है।bd।
sanware ke diwano ki mehfil lyrics
तर्ज – ये तो प्रेम की बात है उधो।



ऊँचे आसन पे बाबा विराजे,

उनकी आँखों से करुणा बरसती,
इनके भक्तों की आँखें ना पूछो,
चरणों में बिछाई हुई है,
साँवरे के दीवानो की महफ़िल
आज फिर से सजाई गई है।bd।



भक्ति की रात का है ये आलम,

जो जहाँ है वहीं पे मगन है,
हर दिशा से है अमृत बरसता,
यहाँ जन्नत बसाई गई है,
साँवरे के दीवानो की महफ़िल
आज फिर से सजाई गई है।bd।



तन महका है मन भी है महका,

ये प्रभु की कृपा का असर है,
फुल भक्ति का मन में खिला है,
यहाँ खुशबू उड़ाई गई है,
साँवरे के दीवानो की महफ़िल
आज फिर से सजाई गई है।bd।



गम के मारे यहाँ जो भी आए,

जिनका कोई ना जग में ठिकाना,
जिनकी रूठी है तक़दीर उनसे,
उनकी किस्मत बनाई गई है,
Bhajan Diary Lyrics,
साँवरे के दीवानो की महफ़िल
आज फिर से सजाई गई है।bd।



सांवरे के दीवानो की महफ़िल,

आज फिर से सजाई गई है,
सारे भक्तों ने मिलकर के देखो,
लौ प्रभु से लगाई हुई है,
साँवरे के दीवानो की महफ़िल,
आज फिर से सजाई गई है।bd।

गायक – संजय पारीक जी।
प्रेषक – अनुरुद्ध अग्निहोत्री।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

देखूं जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा भजन लिरिक्स

देखूं जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा भजन लिरिक्स

देखूं जिधर उधर ही, मेरे श्याम का नजारा, खाटू का श्याम बाबा, लगता है सबको प्यारा, बोलो बोलो जय श्री श्याम, बोलो बोलो जय खाटू धाम।। इस दर पे जो…

जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित चुराए लिरिक्स

जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित चुराए लिरिक्स

जब श्याम मुस्कुराये, गोपियों का चित चुराए, ऐसी छवि पे वारी, जाऊं सदा बिहारी।। तर्ज – दिल में तुझे बिठा के। झम नैनो से बरसे देखो, प्रेम भरा ये सावन,…

अहिलवती ने जायो लाल बधाई बांटो भक्ता ने लिरिक्स

अहिलवती ने जायो लाल बधाई बांटो भक्ता ने लिरिक्स

अहिलवती ने जायो लाल, बधाई बांटो भक्ता ने, बधाई बांटो भक्ता ने, बधाई बांटो भक्ता ने, अहिलवती ने जायों लाल, बधाई बांटो भक्ता ने।bd। तर्ज – यशोदा माँ के होयो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “सांवरे के दीवानो की महफ़िल भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे