राम नाम सुखदाई भजन करो भाई भजन लिरिक्स

राम नाम सुखदाई,
भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का।।



ये तन है जंगल की लकड़ी,

आग लगे जल जाई,
भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का।।



ये तन है फूलों का बगीचा,

धुप पड़े मुरझाए,
भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का।।



ये तन है भूतो की हवेली,

मार पड़े भग जाए,
भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का।।



ये तन है सपनो की माया,

आँख खुले कुछ नाही,
भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का।।



ये तन है कागज की पुड़िया

हवा चले उड़ जाई,
भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का।।



ये तन है माटी का पुतला,

बूँद पड़े गल जाए,
भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का।।



राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का।।


स्वर – विजय प्रकाश वैष्णव

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे भजन लिरिक्स

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे भजन लिरिक्स

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को करे। दोहा – राम नाम सोही जानिए, जो रमता सकल जहान, घट-घट में जो रम रहा, उसको राम पहचान। तेरा…

हर पल तुम्हारी याद आती रहे राघव भजन लिरिक्स

हर पल तुम्हारी याद आती रहे राघव भजन लिरिक्स

हर पल तुम्हारी याद, आती रहे राघव, आती रहे, तेरी छवि मन को, लुभाती रही, हर पल तुम्हारीं याद, आती रहे राघव, आती रहे।। तर्ज – रब ने बनाया तुझे…

ऐसे है मेरे राम भगवान श्री राम भजन लिरिक्स

ऐसे है मेरे राम भगवान श्री राम भजन लिरिक्स

ऐसे है मेरे राम, ऐसे हैं मेरे राम, विनय भरा हृदय करे सदा जिन्हें प्रणाम, ऐसे हैं मेरे राम ऐसे हैं मेरे राम।। हृदय कमल, नयन कमल, सुमुख कमल, चरण कमल,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे