राधा नाम जपा कर बन्दे काम यही बस आएगा लिरिक्स

राधा नाम जपा कर बन्दे,

दोहा – बरसाने की रज अमृत है,
पावन है ब्रज धाम,
तू ना भटके फिर लख चौरासी,
बस गा ले राधा नाम।



राधा नाम जपा कर बन्दे,

काम यही बस आएगा,
अटल विजय होगी तेरी,
तू सांवरिया को पायेगा,
राधा नाम जपा कर बन्दें।।

देखे – राधा राधा नाम हमको।



इस जग के झूठे चक्कर में,

तू फिरता मारा मारा
अंत समय कोई काम ना आवे,
चाहे हो जितना प्यारा,
राधे नाम का अमृत पी तू,
और ना कुछ ले जाएगा,
अटल विजय होगी तेरी,
तू सांवरिया को पायेगा,
राधा नाम जपा कर बन्दें।।



अपनों साँसों की माला पे,

राधे राधे गाया कर
आठों याम इसी अमृत की,
धारा में तू नहाया कर,
श्री चरणों में अर्पण हो जा,
नहीं तो धोखा खायेगा,
अटल विजय होगी तेरी,
तू सांवरिया को पायेगा,
राधा नाम जपा कर बन्दें।।



अपने भक्तो पे करुणामयी,

इतनी कृपा कर देना,
जो भी आये द्वार तुम्हारे,
उसकी झोली भर देना,
राधे नाम से तू ‘धर्मेंद्र’,
भव सागर तर जाएगा,
अटल विजय होगी तेरी,
तू सांवरिया को पायेगा,
राधा नाम जपा कर बन्दें।।



राधा नाम जपा कर बन्दें,

काम यही बस आएगा,
अटल विजय होगी तेरी,
तू सांवरिया को पायेगा,
राधा नाम जपा कर बन्दें।।

Singer – Kanhaiya Das Ji Maharaj


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा भजन लिरिक्स

अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा भजन लिरिक्स

अरे रे मेरी जान है राधा, तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा, अरे रे मेरी जान हैं राधा, तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा, रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं, जब भी बने…

मुझे राधे नाम सुनाई दे भजन लिरिक्स

मुझे राधे नाम सुनाई दे भजन लिरिक्स

मुझे राधे नाम सुनाई दे, चितचोर बड़ा तू छलिया, वृन्दावन कि ये गलियां, तेरी बांकी बांकी सोणी सोणी, चितवन श्याम दिखाई दे, मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे, मुझे राधे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे