बरसात रहमत उसपे हो गई राधा रानी जिसके भी साथ हो गई

बरसात रहमत उसपे हो गई राधा रानी जिसके भी साथ हो गई

बरसात रहमत उसपे हो गई,
मेरी राधा रानी जिसके भी साथ हो गई,
राधा रानी मेरी महारानी,
राधा रानी मेरी महारानी।।



तूफां में हो कश्ती ना माझी हो संग में,

ना दीखता किनारा कुछ आए ना समझ में,
भवर में अड़ी नैया पार हो गई,
मेरी राधा रानी जिसके भी साथ हो गई,
राधा रानी मेरी महारानी,
राधा रानी मेरी महारानी।।



दर दर का ठुकराया गया हूँ,

दुनिया का चाहे सताया गया हूँ,
बड़ी बड़ी से मुश्किल हल हो गई,
मेरी राधा रानी जिसके भी साथ हो गई,
राधा रानी मेरी महारानी,
राधा रानी मेरी महारानी।।



राधे राधे गा ले दीदार जो तू चाहे,

‘बावरे’ तू अपना जीवन इसपे लुटा दे,
बांके बिहारी से फिर बात हो गई,
मेरी राधा रानी जिसके भी साथ हो गई,
राधा रानी मेरी महारानी,
राधा रानी मेरी महारानी।।



बरसात रहमत उसपे हो गई,

मेरी राधा रानी जिसके भी साथ हो गई,
राधा रानी मेरी महारानी,
राधा रानी मेरी महारानी।।

स्वर – बृज रसिक कपिल बावरे जी।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे