प्रेमी बनकर आओ मुलाकात करेगा भजन लिरिक्स

प्रेमी बनकर आओ,
मुलाकात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।

तर्ज – मेरे मन की गंगा।



प्रेम का रसिया है मेरा बाबा,

प्रेमी को पास बिठाता है,
प्रेम की बातें जो करता है,
उस पर ये लुट जाता है,
प्रेमी को ये हर कीर्तन में,
याद करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।



श्याम का प्रेमी बनकर देखो,

ये वश मे हो जाता है,
प्रेमी से नजरे ज्यूं ही मिलती,
श्याम भी खुश हो जाता है,
उसके सिर पे श्याम दया का,
हाथ रखेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।



प्रेम की भाषा श्याम से बढ़कर,

कौन जहां में जानेगा,
लाखों की हो भीड़ मगर ये,
प्रेमी को पहचानेगा,
प्रेम की बातें बस प्रेमी के,
साथ करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।



श्याम प्रभु पे हर प्रेमी को,

होता बड़ा ही नाज है,
कौन दिवाना है यहां किसका,
ये पहेली राज है,
हर प्रेमी पर फूलों की,
बरसात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।



प्रेमी बनकर आओ,

मुलाकात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।

Singer – Sanjay Pareek Ji
Upload By – Ankur Singhal
8958722044


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का नाचो गाओ रे भजन लिरिक्स

जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का नाचो गाओ रे भजन लिरिक्स

जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का, नाचो गाओ रे, जन्मदिन आया रे, मोरवी माँ के प्यारे ललन का, मोरवी माँ के प्यारे ललन का, लाड़ लड़ाओ रे, जन्मदिन आया…

कैसा जादू सांवरिया है तेरे प्यार में भजन लिरिक्स

कैसा जादू सांवरिया है तेरे प्यार में भजन लिरिक्स

कैसा जादू सांवरिया, है तेरे प्यार में, दीवाने होकर नाचे, तेरे दरबार में, कैसा जादू साँवरिया, है तेरे प्यार में।। तर्ज – तुम झोली भरलो भक्तो। तेरी भोली भाली सूरत,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे