कर लो श्याम से यारी बना लो रिश्तेदारी लिरिक्स

जब से मिला है श्याम सहारा,
मौज हो रही है,
कभी कबार नहीं है ये तो,
रोज हो रही है,
श्याम नाम की हुई बावरी,
अब तो दुनिया सारी तो,
कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।।



झूठी है यह दुनियादारी,

झूठे सारे नाते हैं,
अपना-अपना काम बनाने,
झूठे रिश्ते निभाते हैं,
श्याम से रिश्ता जोड़ के देखो,
भक्तों अब की बारी,
तो करलो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।।



(चलो रे सब मिलकर खाटू धाम,

जहां पर बैठे बाबा श्याम,
मिटाने संकट सारे,
काटने कष्ट हमारे,
काटने कष्ट हमारे,
कर रहे वारे न्यारे)



जैसे चंदा है तारों की,

झिलमिल में,
वैसे बाबा तू है,
भक्तों के दिल में,
चंदा बनकर रोशन की है,
ये रातें अंधियारी,
तो करलो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।।



तेरे द्वारे बैठ के बाबा,

नाम लिया करते हैं,
तेरा नाम लिया करते हैं,
तेरे भरोसे अब तो सारे,
काम किया करते हैं,
सब काम किया करते है,
‘लव कुश’ चाहे श्याम शरण में,
बीते उमरिया सारी,
तो करलो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।।



जब से मिला है श्याम सहारा,

मौज हो रही है,
कभी कबार नहीं है ये तो,
रोज हो रही है,
श्याम नाम की हुई बावरी,
अब तो दुनिया सारी तो,
कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।।

गायक – लव कुश बन्धु।
9001246065


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे श्याम प्रभु के जो दरबार में आते है भजन लिरिक्स

मेरे श्याम प्रभु के जो दरबार में आते है भजन लिरिक्स

मेरे श्याम प्रभु के जो, दरबार में आते है, हर हाल में भक्तों के, संकट टल जाते है, मेरें श्याम प्रभु के जो, दरबार में आते है।। जिसने भी याद…

सर पे चढ़ा है सबके खुमार खाटू श्याम भजन लिरिक्स

सर पे चढ़ा है सबके खुमार खाटू श्याम भजन लिरिक्स

सर पे चढ़ा है सबके खुमार, दोहा – हाथ जोड़ विनती करूँ, सुणियों चित्त लगाए, दास आ गयो शरण में, राखो म्हारी लाज। सर पे चढ़ा है सबके खुमार, दर्शन…

तेरे नाम की धुन लागी मन है तेरा मतवाला भजन लिरिक्स

तेरे नाम की धुन लागी मन है तेरा मतवाला भजन लिरिक्स

तेरे नाम की धुन लागी, मन है तेरा मतवाला, मैं तान हूँ मुरली की, तू मोहन मुरली वाला।। तर्ज – शिवनाथ तेरी महिमा। तू ही मेरा स्वामी हैं, तू ही…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे