प्रेम रस जिसने पिया श्री राधे के नाम का भजन लिरिक्स

प्रेम रस जिसने पिया श्री राधे के नाम का भजन लिरिक्स

प्रेम रस जिसने पिया,
श्री राधे के नाम का,
हो गया हो गया हो गया वो,
दीवाना राधे श्याम का,
प्रेम रस जिसने पीया,
श्री राधे के नाम का।।



श्री राधे नाम की महिमा तो,

है बड़ी अपरंपार,
है बड़ी अपरंपार,
तू भी बसाले मन में,
तेरा हो जाये बेडा पार,
जाये बेडा पार,
जिसने भी किया दर्शन,
श्री वृंदावन धाम का,
हो गया हो गया हो गया वो,
दीवाना राधे श्याम का,
प्रेम रस जिसने पीया,
श्री राधे के नाम का।।



इस राधा नाम के काजे,

ब्रह्मा शिव भी तरसे,
ब्रह्मा शिव भी तरसे,
श्री गुरु कृपा के कारण,
ये रस हम पे बरसे,
ये रस हम पे बरसे,
जिसने भी सुमिरण किया,
गुरु के दिए नाम का,
हो गया हो गया हो गया वो,
दीवाना राधे श्याम का,
प्रेम रस जिसने पीया,
श्री राधे के नाम का।।



श्री राधा नाम सुनने को,

कृष्ण पीछे पीछे डोले,
कृष्ण पीछे पीछे डोले,
बासुरी के स्वर में तो,
वो राधे राधे बोले,
वो राधे राधे बोले,
जग का पालक भी दीवाना,
राधे जू के नाम का,
हो गया हो गया हो गया वो,
दीवाना राधे श्याम का,
प्रेम रस जिसने पीया,
श्री राधे के नाम का।।



प्रेम रस जिसने पिया,

श्री राधे के नाम का,
हो गया हो गया हो गया वो,
दीवाना राधे श्याम का,
प्रेम रस जिसने पीया,
श्री राधे के नाम का।।

Singer : Shri DevakiNandan Ji


https://youtu.be/rIHK_DxlvOo

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे