घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है हिंदी भजन लिरिक्स
घनश्याम तेरी बंसी,
पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मोहन,
घायल कर जाती है।।सोने की होती तो,
क्या करते तुम मोहन,
ये बांस की होकर भी,
दुनिया को नचाती है।।तुम गोरे होते तो,
क्या कर जाते मोहन,
जब काले रंग पर ही,
दुनिया मर...
नही चाहिये दील दुखाना किसी का हिंदी भजन लिरिक्स
नही चाहिये दील दुखाना किसी का,
सदा ना रहा है सदा ना रहेगा,
सदा ना रहा है सदा ना रहेगा,
जमाना किसी का,
नही चाहिये दील दुखाना किसी का।।आयेगा बुलावा तो जाना पड़ेगा,
सर तुझ को आखिर झुकाना पड़ेगा,
वहाँ...
भोर भये पनघट पे मोहे नटखट श्याम सताए भजन लिरिक्स
भोर भये पनघट पे,
मोहे नटखट श्याम सताए,
मोरी चुनरिया लिपटी जाये,
मै का करू हाये राम है हाये।।कोई सखी सहेली नही,
संग मै अकेली,
कोई देखे तो ये जाने,
पनिया भरने के बहाने गगरी उठाये,
राधा शाम से मिलने जाए,
भोर...
कलयुग बेठा मार कुंडली जाऊँ तो मै कहाँ जाऊँ
कलयुग बेठा मार कुंडली जाऊँ तो मै कहाँ जाऊँ,
अब हर घर मे रावण बेठा इतने राम कहाँ से लाऊँ॥॥दशरथ कौशल्या जेसे मात पिता अब भी मिल जाये,
पर राम सा पुत्र मिले ना जो आज्ञा...
तेरी माया का ना पाया कोई पार की लीला तेरी तेरी तु ही जाने
तेरी माया का ना पाया कोई पार,
की लीला तेरी तु ही जाने॥
तु ही जाने ओ श्यामा तु ही जाने,
सारी दुनिया के सिर जन हार,
की लीला तेरी तु ही जाने॥बंदी ग्रह...
वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे भजन लिरिक्स
वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे राधे,
जपे जा राधे राधे, भजे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार, जपे जा राधे राधे॥जो राधा राधा गावे, वो प्रेम पदार्थ...
तुम जो कृपा करो तो मीट जाये विपदा सारी भजन लिरिक्स
तुम जो कृपा करो तो,
मिट जाये विपदा सारी,
ओ गौरी सूत गणराजा,
गणनायक गजमुख धारी,
तुम हो दया के सागर,
क्या बात है तुम्हारी,
ओ गौरी सूत गणराजा,
गणनायक गजमुख धारी।।
तर्ज - तुम जो चले गये तो...
आओ महिमा गाए भोले नाथ की हिंदी भजन लिरिक्स
आओ महिमा गाए भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की।।
भोले नाथ की जय,
शम्भू नाथ की जय,
गौरी नाथ की जय,
दीना नाथ की जय।
आओ महिमा गाए भोले नाथ की।।मुख पर तेज है,
अंग भभूती,
गले...
ये तो प्रेम की बात है उधो भजन लिरिक्स
ये तो प्रेम की बात है उधो,
बंदगी तेरे बस की नहीं है,
यहाँ सर देके होते सौदे,
आशिकी इतनी सस्ती नहीं है।।प्रेम वालों ने कब वक्त पूछा,
उनकी पूजा में सुन ले ए उधो,
यहाँ दम दम में...
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल भजन लिरिक्स
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल।।
ये भी देखें - राधिका गोरी से।आगे आगे गईया पीछे पीछे ग्वाल,
बीच में मेरो मदन गोपाल।।कारी कारी गैया गोरे गोरे ग्वाल,
श्याम वरण मेरो मदन गोपाल।।घास...