निशदिन जपूँ तेरा नाम हे मेरे राम भजन लिरिक्स

निशदिन जपूँ तेरा नाम,
हे हे हे हे मेरे राम,
सुबह हो चाहे हो अब शाम,
हे हे हे हे मेरे राम,
निसदिन जपूँ तेरा नाम,
हे हे हे हे मेरे राम।।



प्रेम रस में मैं डूबा,

तेरे भक्ति में झुमा,
तेरे दर्शन को मैं,
प्रभु दर दर घुमा,
तेरी याद में कटे दिन रात,
तेरी याद में कटे दिन रात,
हे हे हे हे मेरे राम,
निसदिन जपूँ तेरा नाम,
हे हे हे हे मेरे राम।।



मैं हूँ बेसहारा,

है कोई ना हमारा,
मेरे रोम रोम ने,
तेरा नाम है पुकारा,
एक तेरे सिवा ना कुछ काम,
एक तेरे सिवा ना कुछ काम,
हे हे हे हे मेरे राम,
निसदिन जपूँ तेरा नाम,
हे हे हे हे मेरे राम।।



चले भक्तो की टोली,

खेले प्रेम की होली,
जय जय श्री राम,
के लगाके सब बोली,
अब पगों को दिए बिन विराम,
अब पगों को दिए बिन विराम,
हे हे हे हे मेरे राम,
निसदिन जपूँ तेरा नाम,
हे हे हे हे मेरे राम।।



निशदिन जपूँ तेरा नाम,

हे हे हे हे मेरे राम,
सुबह हो चाहे हो अब शाम,
हे हे हे हे मेरे राम,
निसदिन जपूँ तेरा नाम,
हे हे हे हे मेरे राम।।

स्वर – विकास भारद्वाज जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की लिरिक्स

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की लिरिक्स

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की।। श्लोक – ॐ श्री महागणाधिपतये नमः, ॐ श्री उमामहेश्वराभ्याय नमः। वाल्मीकि गुरुदेव के पद पंकज…

राम धुन लागि श्री राम धुन लागि श्री रविंद्र जैन भजन लिरिक्स

राम धुन लागि श्री राम धुन लागि श्री रविंद्र जैन भजन लिरिक्स

राम धुन लागि श्री राम धुन लागि, मन हमारा हुआ, राम राम जी का सुआ, बोले राम राम, हरपल राम राम, निशदिन राम राम, जय श्री राम राम, हे राम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे