नमह ॐ नमो शिवाय है ये मुक्ति का उपाय भजन लिरिक्स

नमह ॐ नमो शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये,
हर हर महादेव बोल बम बम,
शिव नाम जपते ही मिटते है गम,
नंदी का असवारी भोला कैलासिया,
नंदी का असवारी भोला कैलासिया,
मरघट का है राजा कण कण वासिया,
नमह ॐ नमह शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये।।

तर्ज – अरे रे मेरी जान है।



शिवजी की साधना आराधना प्यारे,

करते है श्रष्टि के जिव प्राणी सारे,
ईश्वर सत्य सत्य ही शिव शिव ही सुंदरम,
ईश्वर सत्य सत्य ही शिव शिव ही सुंदरम,
ओमकार में दुनिया सारी शिव ही सर्वम,
नमह ॐ नमह शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये।।



शिव भोले के मंत्र में है अद्भुत शक्ति,

जो जपता ये मंत्र मिलती संकट से मुक्ति,
तन को शुद्धि मन को शक्ति देता मंत्र यही,
तन को शुद्धि मन को शक्ति देता मंत्र यही,
ऐसा मंत्र इसकी महिमा वेदों ने कही,
नमह ॐ नमह शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये।।



ऋषियों ने धुनि रमाई असुरो ने ध्याया,

इसी मंत्र के जाप से मन चाहा पाया,
भेद भाव ना करता भोला है ऐसा दानी,
भेद भाव ना करता भोला है ऐसा दानी,
‘कुंदन’ भोला भोला है ये औघड़दानी,
नमह ॐ नमह शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये।।



नमह ॐ नमो शिवाय,

है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये,
हर हर महादेव बोल बम बम,
शिव नाम जपते ही मिटते है गम,
नंदी का असवारी भोला कैलासिया,
नंदी का असवारी भोला कैलासिया,
मरघट का है राजा कण कण वासिया,
नमह ॐ नमह शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये।।

स्वर – आकांक्षा मित्तल।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नंदी की करके सवारी डमरू वाला रे भजन लिरिक्स

नंदी की करके सवारी डमरू वाला भजन लिरिक्स

नंदी की करके सवारी, डमरू वाला रे, है गले में लिपटा नाग, भुजंगा काला रे, है गले में लिपटा नाग, भुजंगा काला रे।। तर्ज – सपने में रात में आया।…

आता रहूं दरबार भोलेनाथ भजन लिरिक्स

आता रहूं दरबार भोलेनाथ भजन लिरिक्स

आता रहूं दरबार भोलेनाथ, मैं पाता रहूं तेरा प्यार भोलेनाथ, मैं पाता रहूं तेरा प्यार भोलेनाथ, मैं आता रहूँ दरबार भोलेनाथ।। तर्ज – आता रहूं दरबार सांवरे। मेरी सारी दौलत…

भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन भजन लिरिक्स

भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन भजन लिरिक्स

भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन, श्री विष्णु के मन भाया है, दे दिया भस्मा को वरदान तूने, बन नारी नारायण आया है, भोले नाथ तुम्हारा भोलापन, श्री विष्णु के मन भाया है।bd।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे